WWE पिछले कुछ दिनों में कई स्टार्स से अपना नाता ख़त्म किया है, इन स्टार्स में कुछ स्टार्स का जाना तो सबको समझ आया, लेकिन कुछ स्टार्स को किस वजह से निकाला गया ये अभी तक चर्चा का विषय है।
पॉल हेमन और WWE के बीच भी कांट्रैक्ट को लेकर काफी दिनों से बात नहीं बन रही थी, फिर अंत में ब्रॉक लैसनर के हस्तक्षेप से WWE ने अंतिम समय पर पॉल हेमन को नया कांट्रैक्ट दिया।
अब पता चल रहा है की सबसे ज़्यादा बाद वर्ल्ड चैम्पियन रहने वाले हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर का कांट्रैक्ट भी ख़त्म हो गया है, उन्हे स्टोरी में वापिस आना था, पर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
ऐसा कहा जा रहा था की वो अपनी बेट शार्लेट से उनके दुर्व्यवहार का बदला लेने आते, पर अब उनका कांट्रैक्ट ख़त्म होने की वजह से ये कब होगा इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
रिक इस बार की रॉ में बैकस्टेज भी देखे गए थे, हालांकि कहा जा रहा है की वो अपने पुराने दोस्तों से बस मिलने आए थे, और ये किसी कहानी का हिस्सा नहीं था। अब देखते हैं की रिक आने वाले दिनों में स्टोरी में दिखते हैं या अब हमें उन्हे देखने के लिए कई महीनों का इंतज़ार करना होगा।
Published 05 Aug 2016, 17:06 IST