रिक फ्लेयर और जॉन सीना टाइटल बादशाहत का पूरा विश्लेषण

champgraph of cena and flair

जॉन सीना ने हाल में ही रिक फ्लेयर के 16वें वर्ल्ड चैम्पियनशिप की बराबरी कर ली, लेकिन किसके खिताब ने ज्यादा प्रभावित किया? रॉयल रम्बल में जॉन सीना ने अपना 16वां वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीता। इसके साथ पेशेवर रैसलिंग में ऐसा कारनामा वाले वह दूसरे व्यक्ति बन गये हैं। इस तरह का पहला मुकाम रिक फ्लेयर ने हासिल किया था। पेशेवर रैसलिंग में 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतना एक रिकॉर्ड बनाने जैसा रहा है। लेकिन कुछ भक्त और इतिहासकार आपको ये बता सकते हैं कि रिक फ्लेयर ने 21 विश्व खिताब अपने नाम किये हैं, उनमें से कई खिताब को NWA और WWE की मान्यता प्राप्त नहीं है। फिलहाल, लाखों दिलों की धड़कन जॉन सीना ने पूर्व दिग्गज रिक फ्लेयर की बराबरी कर ली है। दोनों ही दिग्गजों ने इस उपलब्धि के साथ सुनहरे अक्षरों में अपनी छाप WWE में छोड़ी है। यहां हम चर्चा करने वाले हैं कि किसने अपनी बादशाहत को लंबा खिंचा और किसने हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया?


अंकतालिका

अंकों की मदद से हम आसानी से समझा सकते हैं कि किसने कितने समय तक अपनी बादशाहत खिताबों पर बरकरार रखी। दोनों ही दिग्गजों ने 16 वर्ल्ड चैम्पयिनशिप का कीर्तिमान बना दिया है। फ्लेयर और सीना की अंकतालिका पर नजर डाले तो पूरी कहानी समझ में आती है। फ्लेयर ने बतौर खिताबी विजेता 3,739 दिन बादशाहत बरकरार रखी है, वहीं सीना ने 1,397 दिन। सीना को फ्लेयर से बराबरी करने लिए और छह साल, चार महीने अपनी बादशाहत बरकरार रखनी होगी। अभी फिलहाल ये माना जा सकता है कि उनके दिमाग में फ्लेयर की बराबरी करने का कोई ख्याल नहीं आ रहा होगा। वो तो बस इस समय अपनी 16वीं जीत का जश्न मनाने में लगे होंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने में एक लंबा समय का इंतजार करना पड़ेगा (नोट- लो थेज़ ने बतौर विश्व चैम्पियन रिक फ्लेयर से 10 दिन ज्यादा की बादशाहत कायम की थी)।

किसने किस प्रतिद्वंदी का सामना किया ?

16reignscollage

अंकतालिका में रिक फ्लेयर ने बाजी मारी है। अब बात कर रहे हैं कि फ्लेयर और सीना में से किसने किस प्रतिद्वंदियों का सामना किया है। अपने जमाने में रिक फ्लेयर ने हाल-ऑफ-फेम से सुशोभित रैसलरों से भिड़ंत की थी। हार्ले रेस, रिकी स्टीमबोट और द अमेरिकन ड्रीम से मशहूर डस्टी रोड्स जैसे बड़े-बड़े रैसलरों के संग उनकी लंबी दुश्मनी चली। अपनी दुश्मनी में भी खिताबी जंग में उन्होंने इन सभी को चित किया। फ्लेयर उस दौर में एक वैश्विक चेहरा थे और सही मायने में विश्व विजेता भी। विश्वभर में हुए मुकबलों में भी उन्होंने कार्लोस कोरोन और टैट्सुमी फुजीनामी और जैक वैनेनो धुरंधरों को परास्त कर अपना विश्व खिताब बचाया। दूसरी ओर जॉन सीना ने ऐज और शॉन माइकल्स जैसे हॉल ऑफ फेम दिग्गजों के साथ दो-दो हाथकर अपने खिताब की रक्षा की। ट्रिपल एच, जेबीएल और द रॉक जैसे महान रैसलरों के साथ भी सीना ने अपने करियर के किसी न किसी मोड़ पर फाइट की, और उन्हें अपनी शक्ति से परास्त किया। दोनों ही रैसलरों ने अपने-अपने दौर में महान और दिग्गज रैसलरों के साथ भिड़ंत की है। अब किस दौर में बेहतरीन रैसलर हैं या थे, ये एक लंबी चर्चा का विषय हो सकता है, जिसका कभी कोई अंत नहीं होगा। इस कैटेगरी में मुकाबला दोनों के बीच ड्रा माना जाना चाहिए।

काम की गुणवत्ता

funknflair

शुरुआती चर्चा में फैंस फ्लेयर के कार्य की गुणवत्ता की ज्यादा तारीफ करेंगे। फ्लेयर को नेचर ब्वॉय की संज्ञा दी गई है। रिंग के अंदर उनकी तकनीक को बेहतरीन माना जाता है। वर्नी गगने ने पेशेवर रैसलिंग में फ्लेयर को ये तकनीक सीखने में मदद की। रिकी स्टीमबोट और टोरा फंक के साथ 1989 में हुए मैच को पेशेवर रैसलिंग में उम्दा मैचों की सूची में शामिल किया जा चुका है। डस्टी रोड्स के साथ उनकी दुश्मनी को कंपनी के अंदर सबसे खतरनाक दुश्मनी का दर्जा दिया जा चुका है। अपने करियर के शिखर पर रिक फ्लेयर की अद्भुत लोकप्रियता थी। वहीं, दूसरी ओर सीना रिंग के अंदर अपने बोलने और लड़ने के अंदाज से सबकी बोलती बंद कर देने में माहिर हैं। सीना ने भी पिछले पांच सालों में लोकप्रियता ने आयाम WWE में लिख दिए हैं। रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला बिना किसी सवाल के बेहद ही रोमांचक मुकाबला था। इसे उनके करियर का भी बेस्ट मैच कहा जा सकता है। रिक फ्लेयर ने करियर के अंतिम दो दशक में कई कठिनाइयों का सामना किया। वहीं जॉन सीना हर गुजरते दिन के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।

दोनों दिग्गजों का असर

cena face

रैसलिंग फैंस जानते हैं कि रिक फ्लेयर कौन हैं, लेकिन फिल्मी किरदार, मेक-ए-विश आउटरिच, टीवी पर बतौर गेस्ट एवं इत्यादि की मदद से सभी जानते हैं कि जॉन सीना कौन हैं। इसी तरह से कुछ हल्क होगन के बारे में कहा जा सकता है। जेबीएल जैसे दिग्गज रैसलर के हाथ तोड़ने के बाद जॉन सीना रैसलमेनिया 21 में पहली बार लोगों की नजर में आए थे। इसके बाद से उन्होंने अपनी बेहतरीन फाइट से लय बरकरार रखी है। दुनिया के हर कौने में इस वक्त WWE के दर्शक जॉन सीना की टी-शर्ट पहने दिख जाएंगे। मौजूदा दौर में जॉन सीना पेशेवर रैसलिंग का चेहरा हैं। दोनों ही दिग्गजों का दौर अलग रहा है, और दोनों की चुनौतियां भी एकदम अलग। यानी कहा जा सकता है कि दोनों दौर की चुनौतियों से निपटना एक महान रैसलर की ही निशानी है। इसमें कोई शक नहीं की बादशाहत ज्यादा दिन तक रिक फ्लेयर ने कायम रखी है, लेकिन जॉन सीना अपनी कैरियर के स्वर्णिम युग से गुजर रहे हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि 17वां खिताब उनसे ज्यादा दूर नहीं है।