रिक फ्लेयर और जॉन सीना टाइटल बादशाहत का पूरा विश्लेषण

champgraph of cena and flair

काम की गुणवत्ता

funknflair

शुरुआती चर्चा में फैंस फ्लेयर के कार्य की गुणवत्ता की ज्यादा तारीफ करेंगे। फ्लेयर को नेचर ब्वॉय की संज्ञा दी गई है। रिंग के अंदर उनकी तकनीक को बेहतरीन माना जाता है। वर्नी गगने ने पेशेवर रैसलिंग में फ्लेयर को ये तकनीक सीखने में मदद की। रिकी स्टीमबोट और टोरा फंक के साथ 1989 में हुए मैच को पेशेवर रैसलिंग में उम्दा मैचों की सूची में शामिल किया जा चुका है। डस्टी रोड्स के साथ उनकी दुश्मनी को कंपनी के अंदर सबसे खतरनाक दुश्मनी का दर्जा दिया जा चुका है। अपने करियर के शिखर पर रिक फ्लेयर की अद्भुत लोकप्रियता थी। वहीं, दूसरी ओर सीना रिंग के अंदर अपने बोलने और लड़ने के अंदाज से सबकी बोलती बंद कर देने में माहिर हैं। सीना ने भी पिछले पांच सालों में लोकप्रियता ने आयाम WWE में लिख दिए हैं। रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला बिना किसी सवाल के बेहद ही रोमांचक मुकाबला था। इसे उनके करियर का भी बेस्ट मैच कहा जा सकता है। रिक फ्लेयर ने करियर के अंतिम दो दशक में कई कठिनाइयों का सामना किया। वहीं जॉन सीना हर गुजरते दिन के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।