रिक फ्लेयर और जॉन सीना टाइटल बादशाहत का पूरा विश्लेषण

champgraph of cena and flair

दोनों दिग्गजों का असर

Ad
cena face

रैसलिंग फैंस जानते हैं कि रिक फ्लेयर कौन हैं, लेकिन फिल्मी किरदार, मेक-ए-विश आउटरिच, टीवी पर बतौर गेस्ट एवं इत्यादि की मदद से सभी जानते हैं कि जॉन सीना कौन हैं। इसी तरह से कुछ हल्क होगन के बारे में कहा जा सकता है। जेबीएल जैसे दिग्गज रैसलर के हाथ तोड़ने के बाद जॉन सीना रैसलमेनिया 21 में पहली बार लोगों की नजर में आए थे। इसके बाद से उन्होंने अपनी बेहतरीन फाइट से लय बरकरार रखी है। दुनिया के हर कौने में इस वक्त WWE के दर्शक जॉन सीना की टी-शर्ट पहने दिख जाएंगे। मौजूदा दौर में जॉन सीना पेशेवर रैसलिंग का चेहरा हैं। दोनों ही दिग्गजों का दौर अलग रहा है, और दोनों की चुनौतियां भी एकदम अलग। यानी कहा जा सकता है कि दोनों दौर की चुनौतियों से निपटना एक महान रैसलर की ही निशानी है। इसमें कोई शक नहीं की बादशाहत ज्यादा दिन तक रिक फ्लेयर ने कायम रखी है, लेकिन जॉन सीना अपनी कैरियर के स्वर्णिम युग से गुजर रहे हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि 17वां खिताब उनसे ज्यादा दूर नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications