"मुझे आर्मी ज्वाइन करने के लिए WWE दिग्गज John Cena ने प्रेरित किया"- 30 साल के रेसलर ने किया बड़ा खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। कई लोगों के लिए वो प्रेरणा स्रोत रहे हैं। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए हाल ही में 30 साल के फ्लिप जॉर्डन (Flip Gordon) ने सीना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जॉन सीना ने ही उन्हें आर्मी ज्वाइन के लिए मोटिवेट किया था।

WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई

फ्लिप जॉर्डन ने कहा,

WWE में जॉन सीना हमेशा सैनिकों को ट्रिब्यूट देते हैं। मैंने उनकी मूवी द मरीन देखी। वो हमेशा से सशस्त्र बल के सबसे बड़े प्रमोटर रहे हैं। मैं उनकी वजह से हमेशा आर्मी ज्वाइन करने के बारे में सोचता था। हालांकि मेरी मां ऐसा नहीं चाहती थी। मां बहुत कुछ कहती थी और मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। जब मैं कॉलेज में था तब मेरा एक खास दोस्त था। हम दोनों ने साथ में रेसलिंग भी की। हम दोनों साथ में रहते थे। एक दिन उसने मुझे कहा कि मैं आर्मी में जाना चाहता हूं। उन्होंने मुझसे भी कहा कि तुम्हें भी जाना चाहिए। फिर मैंने भी किसी से इसके बारे में पूछा था।
मैं इस चीज को लेकर बहुत सोच रहा था। मैं सोचता था कि अगर ये नहीं कर पाऊंगा तो पूरी जिंदगी पछतावा होगा। सीना को मैं हमेशा देखता था। उन्होंने मुझे आर्मी ज्वाइन करने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

फ्लिप जॉर्डन बहुत अच्छे रेसलर भी हैं। NWA और AAA में उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया। रिंग ऑफ ऑनर और न्यू जापान प्रो रेसलिंग में भी वो अपना जलवा दिखा चुके हैं। 6 साल उन्होंने आर्मी में भी काम किया। इसकी वजह उन्होंने बता दी है।

youtube-cover

वहीं जॉन सीना का इंतजार अब फैंस WWE रिंग में बेसब्री से कर रहे हैं। अगले साल शायद उनकी वापसी हो सकती है। कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में वो मैच लड़ेंगे। लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उनका मुकाबला हो सकता है। अब देखना होगा कि सीना वापसी करेंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now