जॉन सीना के फैंस के लिए बड़ी खबर,4 जुलाई को होने वाले SmackDown Live के एपिसोड में करेंगे वापसी

आज का स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा। खासतौर पर उऩके लिए जो जॉन सीना के फैंस है। आखिरकार उस तारीख की घोषणा हो गई जब जॉन सीना रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन में फिर से वापसी करेंगे। रैसलमेनिया के बाद पहली बाद जॉन सीना अब 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे।

For the first time since @WrestleMania, @JohnCena RETURNS to #SDLive on the #4thOfJuly! ?? pic.twitter.com/vf6VICL5MY

— WWE (@WWE) June 7, 2017 सबसे खास बात ये है कि इसी दिन अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाता है। जॉन सीना ने इस साल रॉयल रंबल से पहले स्मैकडाउन में वापसी की थी। इसके बाद रॉयल रंबल में उन्होेने एजे स्टाइल्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि इसके बाद वो ये चैंपियनशिप हार गए। रैसलमेनिया 33 में उनका मुकाबला टैग टीम में मिज और मरीस के साथ हुआ। इस मैच में जॉन सीना के साथ उनकी गर्लफ्रॅैंंड निकी बैला थी। इस मैच में जॉन सीना और बैला ने मिज और मरीस को हराया। मैच के बाद जॉन सीना ने फैंस को रैसलमेनिया मोमेंट दिया। जॉन सीना ने बीच रिंग में निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया। रैसलमेनिया के बाद अभी तक जॉन सीना टीवी में नजर नहीं आए है। वो अपनी हॉलीवुड में आने वाली मूवी के काम में व्यस्त है। हाल ही में उनकी एक नई पिक्चर का ट्रेलर भी लांच हुआ है। हालांकि अभी तक निकी बैला भी नजर नहीं आई है। इन दोनों ने शादी भी नहीं की है। क्योंकि जॉन सीना काफी व्यस्त है। फैंस हमेशा चाहते है कि जॉन सीना रिंग के अंदर रहे। और देखा जाए तो इस समय स्मैकडाउन को उनकी जरूरत भी है। क्योंकि अगले महीने मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन भी होगा। ऐसे में जॉन सीना का आना फैंस के बड़ी खुशखबरी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications