डब्लू डब्लू ई(WWE) ने हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर 31 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के दौरान रोमन रेंस पर बैकस्टेज में हुए हमले को लेकर अपडेट दिया है।द बिग डॉग 31 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के फाइनल सैगमेंट के दौरान आकर समरस्लैम के लिए चैलेंज करने वाले थे, लेकिन बैकस्टेज में हुई दुर्घटना के कारण ऐसा ना हो सका और कहा जा रहा है कि यह स्टोरीलाइन का हिस्सा था।इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को रोमन के सैगमेंट के जरिए खत्म करने की तैयारी थी। 34 साल के रोमन रेंस कायला ब्रैक्सटन को इंटरव्यू देने के बाद रिंग में जाकर समरस्लैम के लिए चैलेंज देने वाले थे। वह इंटरव्यू देने के लिए कायला की तरफ बढ़ ही रहे थे कि तभी वहां रखा लोहे का उपकरण उनके ऊपर गिर गया।एक बात गौर करने वाली है कि बैकस्टेज में हुई यह दुर्घटना WWE की स्टोरीलाइन का हिस्सा थी और इस दुर्घटना में रोमन को कोई भी चोट नहीं आई।रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार डेनियल ब्रायन वह शख्स हो सकते हैं जिन्होंने रोमन रेंस पर हमला किया था।इसके अलावा WWE ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि उन्होंने बैकस्टेज में हुई इस दुर्घटना की जांच कराई थी और अब यह पता लगा है कि यह फोर्कलिफ्ट की वजह से हुआ है जो कि लाइटिंग ग्रिड्स ले जा रहा था।इसके अलावा WWE ने यह भी खुलासा किया है कि यह दुर्घटना फोर्कलिफ्ट ड्राईवर की गलती के कारण हुआ है, हालांकि अभी तक उस फोर्कलिफ्ट ड्राईवर की पहचान नहीं हो पाई है।Here's the incident in question involving @WWERomanReigns. pic.twitter.com/l77qudtgPO— WWE (@WWE) August 2, 2019UPDATE: It has now been determined that the incident in question was specifically caused by a forklift driver error. https://t.co/1vN9eXDe2l— WWE (@WWE) August 2, 2019प्रोफेशनल रेसलिंग कम्यूनिटी में अधिकतर लोगों का मानना है कि आने वाले दिनों में डेनियल ब्रायन को रहस्यमयी हमलावर के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसके बाद समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं