Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक कर सबको चौंका दिया था, लेकिन बाद में ट्राइबल चीफ ने जवाबी हमला करते हुए उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। अब ज़ेन ने रोमन के टाइटल रन के समाप्त होने को लेकर भविष्यवाणी की है।इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत पॉल हेमन ने की, जहां उन्होंने कहा कि सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स, द ब्लडलाइन के लिए खतरा बने हैं। WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप केवल टाइटल्स नहीं हैं क्योंकि ये बेल्ट्स नहीं होंगी तो द ब्लडलाइन का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।इस बीच ज़ेन बाहर आए और कहा कि ब्लडलाइन और Roman Reigns अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 8 दिन बाद Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत होने वाला है। रिंग से जाने से पहले सैमी ने ये भी कहा कि रोमन को कोडी रोड्स के बारे में सोचकर परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि रेंस के टाइटल्स उनके पास आने वाले हैं।WWE@WWE"What do you think happens next?" @SamiZayn is here on #SmackDown and he's painting a grim picture for @HeymanHustle of #TheBloodline's future. 4309633"What do you think happens next?" @SamiZayn is here on #SmackDown and he's painting a grim picture for @HeymanHustle of #TheBloodline's future. 👀 https://t.co/Ex9EnDG18IWWE Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns को चैलेंज करेंगे Sami ZaynWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns vs Sami Zayn at Elimination Chamber 2/1872177Roman Reigns vs Sami Zayn at Elimination Chamber 🔥2/18 https://t.co/oMhuqH1pPtRoyal Rumble 2023 के बाद SmackDown में सैमी ज़ेन ने Roman Reigns को WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और अब उनकी भिड़ंत को Elimination Chamber 2023 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।दूसरी ओर 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स भी इस समय ट्राइबल चीफ के लिए बड़ी मुश्किल बने हुए हैं। कोडी ने हाल ही में एक प्रोमो कट करते हुए कहा था कि उनका WrestleMania तक का सफर काफी दिलचस्प रह सकता है क्योंकि ऐसा भी संभव है कि उनका सामना WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन से हो।इसके अलावा रोमन और कोडी के मैच को भी हाइप करने की कोशिश की गई है। खैर फिलहाल ट्राइबल चीफ का ध्यान ज़ेन की चुनौती पर होगा क्योंकि उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, इसलिए उन्हें चैंपियन बनने के लिए बुक किया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।