WWE टीवी से दूर रहने के बावजूद ऐसा लगता है कि WWE के पास एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के लिए प्लान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें RAW के टॉप बेबीफेस फीमेल सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। पांच बार की विमेंस चैंपियन को आखिरी बार फरवरी में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के दौरान देखा गया था। इसके बाद से ही ब्लिस के रिंग से दूर रहने को लेकर कन्फ्यूजन है।पिछले वीकेंड शादी करने के बाद से वह फिलहाल ब्रेक पर हैं। एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ब्लिस को अब भी RAW में दूसरे नंबर की बेबीफेस के रूप में रखा गया है। बियांका ब्लेयर को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है तो वहीं रिया रिप्ली को तीसरा स्थान मिला है। बैकी लिंच को हील साइड में पहला स्थान दिया गया है। इस लिस्ट में क्वीन जेलिना और कार्मेला भी शामिल हैं।Saint Wrestling@Saintwrestling1Alexa Bliss really made her in ring return at Elimination Chamber and then dipped01:29 AM · Mar 19, 202226015Alexa Bliss really made her in ring return at Elimination Chamber and then dipped https://t.co/Xjy9gCC1wiरिपोर्ट में पुरुषों की लिस्ट का भी खुलासा हुआ है जिसमें बॉबी लैश्ले RAW के टॉप बेबीफेस हैं। कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स को भी जगह दी गई है। इस लिस्ट को कई रिपोर्ट्स में सही बताया गया है। भले ही यह लिस्ट अंतिम ना हो, लेकिन इससे यह साफ पता चलता है कि कंपनी के पास ब्लिस को लेकर कुछ बड़े प्लान मौजूद हैं।WWE के कई पूर्व और वर्तमान सुपरस्टार्स ने अटेंड की थी एलेक्सा ब्लिस की शादीपिछले वीकेंड एलेक्सा ब्लिस ने म्यूजिशियन रयान कैबरेरा के साथ शादी की थी। यह एक ट्रेडिशनल शादी नहीं थी और इसे रॉकस्टार थीम दिया गया था। WWE के कई वर्तमान और पूर्व सुपरस्टार्स ने इस शादी समारोह में हिस्सा लिया था। वर्तमान सुपरस्टार्स की बात करें तो मैंडी रोज, सोन्या डेविल, लिव मॉर्गन, द मिज और राकेल रोड्रिगेज ने समारोह में हिस्सा लिया था।रोड्रिगेज अपने ब्वॉयफ्रेंड ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ समारोह में पहुंची थी। मोजो राउली, नाया जैक्स और लाना जैसे कुछ पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। मिज और जैक्स ने साथ में एंट्री ली थी और मिज के नाचते हुए एंट्री लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था। एलेक्सा ब्लिस को WWE में मैच लड़े 55 दिन हो गए हैं और देखना होगा कि उनकी वापसी कब होती है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!