John Cena: WWE बैकलैश 2023 (Backlash 2023) में फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले थे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कार्लिटो (Carlito) ने भी WWE में वापसी की थी। फैंस उनके रिटर्न को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच कार्लिटो ने अपने WWE डेब्यू को याद किया है। अपने डेब्यू मैच में उनका सामना पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) से हुआ था, इस मैच में उन्हें जीत मिली थी।
उन्होंने हाल में ही Love of Wrestling event में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच को लेकर बात की थी। कार्लिटो ने अपने डेब्यू मैच में जॉन सीना को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। अपनी डेब्यू मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,
"ये मेरे लिए बहुत शानदार था और मैंने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की थी। मुझे सिर्फ पहले मैच में जीत ही नहीं मिली थी बल्कि मैंने जॉन सीना को हराया था और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन था। मुझे लगता है कि आप इसे बेहतर डेब्यू की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं।
पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना को हराने के बाद कार्लिटो ने कई WWE दिग्गजों को भी दी थी मात
कार्लिटो ने अक्टूबर 2004 में SmackDown में डेब्यू किया था। उनका पहला मैच ही जॉन सीना के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में कार्लिटो ने सभी को हैरान करते हुए जॉन सीना को हरा दिया था। इस मैच में हासिल करने के बाद उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी थी। उन्होंने अपने टाइटल डिफेंड में रॉब वैन डैम, रे मिस्टीरियो और एडी गुरेरो जैसे स्टार्स को भी मात दी थी।
कार्लिटो ने Backlash 2023 में एक बार फिर से वापसी की है। उनके फ्यूचर को लेकर हालांकि अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो WWE में जल्द ही एक और रन के लिए वापसी कर सकते हैं। उनके आने से फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं। देखना होगा कि आने वाले समय में WWE उनका इस्तेमाल किस तरह करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।