Royal Rumble मैच के विजेता ने WWE दिग्गज The Rock को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Cody Rhodes: मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस बार WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के बीच चल रही स्टोरीलाइन पर अपना बयान दिया है। कोडी ने बताया कि बिना द रॉक (The Rock) के भी ये स्टोरीलाइन कैसे चल सकती है।

Ad

Alex McCarthy of the Daily Mail पर बात करते हुए कोडी रोड्स ने कहा,

ये बात में द रॉक का आदर करते हुए कहूंगा कि उनके बिना भी कई ऑप्शन है जिससे स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है। मौजूदा समय में जो स्टोरीलाइन चल रही है वो शानदार है। एक स्टोरी जो साल 1978 में शुरू हुई थी, 7 साल पहले जब मैं पैदा हुआ था, दूसरी स्टोरी वो है जो द ब्लडलाइन के साथ अभी चल रही है, जिसका अंत सभी देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि अभी से लेकर WrestleMania के बीच का टाइम मेरे लिए अहम होगा। मेनिया में जीत के ऊपर मेरी नजरें हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ऊपर मेरी नजरें रहेंगी।
Ad

WWE Royal Rumble में कोडी रोड्स ने मचाया था बवाल

Hell in a Cell में पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ कोडी रोड्स का मैच हुआ था। इंजरी के बावजूद उन्होंने अच्छा मैच लड़ा था। इस मुकाबले के बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में रोड्स ने धमाकेदार एंट्री की। 30वें नंबर पर वो आए। उन्होंने अंत में गुंथर को एलिमिनेट किया और मैच जीत लिया।

WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच धमाकेदार मैच होगा। दोनों के बीच राइवलरी की शुरूआत हो गई है। इससे पहले Elimination Chamber में रोमन रेंस का मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ होगा। दोनों के बीच भी मजेदार स्टोरीलाइन चल रही है। 18 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा। मेनिया में कोडी और रेंस के मैच में भी फैंस को मजा आएगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस की बादशाहत इस बार कोडी खत्म करेंगे। रेंस को चैंपियन के रूप में 850 दिन से ज्यादा हो गए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications