Cody Rhodes: मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस बार WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के बीच चल रही स्टोरीलाइन पर अपना बयान दिया है। कोडी ने बताया कि बिना द रॉक (The Rock) के भी ये स्टोरीलाइन कैसे चल सकती है।Alex McCarthy of the Daily Mail पर बात करते हुए कोडी रोड्स ने कहा,ये बात में द रॉक का आदर करते हुए कहूंगा कि उनके बिना भी कई ऑप्शन है जिससे स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है। मौजूदा समय में जो स्टोरीलाइन चल रही है वो शानदार है। एक स्टोरी जो साल 1978 में शुरू हुई थी, 7 साल पहले जब मैं पैदा हुआ था, दूसरी स्टोरी वो है जो द ब्लडलाइन के साथ अभी चल रही है, जिसका अंत सभी देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि अभी से लेकर WrestleMania के बीच का टाइम मेरे लिए अहम होगा। मेनिया में जीत के ऊपर मेरी नजरें हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ऊपर मेरी नजरें रहेंगी।Wrestle Features@WrestleFeatures"This Roman Reigns-Kevin Owens-Bloodline-Sami Zayn storyline is probably the best television we’ve done in a decade. And it’s Emmy-worthy in many ways”.- Michael Cole8462604WWE Royal Rumble में कोडी रोड्स ने मचाया था बवालHell in a Cell में पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ कोडी रोड्स का मैच हुआ था। इंजरी के बावजूद उन्होंने अच्छा मैच लड़ा था। इस मुकाबले के बाद वो एक्शन में नज़र नहीं आए। इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में रोड्स ने धमाकेदार एंट्री की। 30वें नंबर पर वो आए। उन्होंने अंत में गुंथर को एलिमिनेट किया और मैच जीत लिया।WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच धमाकेदार मैच होगा। दोनों के बीच राइवलरी की शुरूआत हो गई है। इससे पहले Elimination Chamber में रोमन रेंस का मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ होगा। दोनों के बीच भी मजेदार स्टोरीलाइन चल रही है। 18 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा। मेनिया में कोडी और रेंस के मैच में भी फैंस को मजा आएगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस की बादशाहत इस बार कोडी खत्म करेंगे। रेंस को चैंपियन के रूप में 850 दिन से ज्यादा हो गए।Wrestling Observer@WONF4WRoman Reigns vs. Sami Zayn set for WWE Elimination Chamber dlvr.it/Shw6tl165Roman Reigns vs. Sami Zayn set for WWE Elimination Chamber dlvr.it/Shw6tl https://t.co/hSjGckkJqLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।