Rey Mysterio: रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स का सामना किया है। इसी लिस्ट में एक नाम डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) का भी हैं। डॉल्फ जिगलर ने हाल में ही रे मिस्टीरियो को दिल छू लेने वाला मैसेज भेजा है।15 बार के पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रे मिस्टीरियो के साथ 2009 में हुए मैच को याद किया। ये मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने रे मिस्टीरियो के लिए लिखा है, "अब तक सबसे महान स्टार्स में से एक"।WrestleSR@wrestle_srDolph Ziggler with a message for Rey Mysterio pic.twitter.com/bND9N9D8vEDolph Ziggler with a message for Rey Mysterio pic.twitter.com/bND9N9D8vEWWE Hall of Famer हैं Rey Mysterioरे मिस्टीरियो का WWE का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो कंपनी के 21वें ट्रिपल क्राउन चैंपियन हैं। उन्होंने अपने WWE रन के दौरान एक बार WWE चैंपियनशिप और 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीती है। रे मिस्टीरियो इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। 2006 में उन्होंने Royal Rumble भी जीता था। उनके इस शानदार करियर की वजह से WWE ने उन्हें 2023 में हॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल किया था।Seth Rollins Fans : Fanpage@SethRollinsFansSeth and Rey working together against Dom and Judgement Day is my kind of content! #WWEMonterrey #SethRollins #TeamRollins #ReyMysterio @WWERollins@reymysterio: @MichelladArt pic.twitter.com/QkRvse6T9V15230Seth and Rey working together against Dom and Judgement Day is my kind of content! #WWEMonterrey #SethRollins #TeamRollins #ReyMysterio @WWERollins@reymysterio🎥: @MichelladArt pic.twitter.com/QkRvse6T9Vगौरतलब है कि 48 साल के होने के बाद भी वो लगातर अपने करियर में नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। हाल में ही मैक्सिको में हुए WWE के लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने रोमन रेंस का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किया था। हालांकि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।बता दें कि रे मिस्टीरियो इस समय LWO ग्रुप का हिस्सा है और आने वाले SmackDown शो के दौरान उनका सामना सैंटोस इस्कोबार से होना है। इस मैच को भी जो स्टार जीत हासिल करेगा, उसका सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी से होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है। फिलहाल WWE फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिलने वाला है क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने हाई फ्लाइंग मूव्स के लिए जाने जाते हैं।