"कोई कभी रिटायर नहीं होता"- WWE दिग्गज ने एक बार फिर कंपनी में वापसी करने को लेकर दिया अहम अपडेट

Neeraj
WWE की हॉल ऑफ फेमर हैं द बैला ट्विंस
WWE की हॉल ऑफ फेमर हैं द बैला ट्विंस

Nikki Bella: निकी बैला (Nikki Bella) ने खुलासा किया है कि यदि सही समय आता है तो द बैला ट्विंस (The Bella Twins) की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। 2007 में कंपनी ज्वाइन करने के बाद बैला सिस्टर्स ने 2019 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कंपनी में रहते हुए दोनों ने खूब सफलता हासिल की और रिटायरमेंट के एक साल बाद उन्हें WWE की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Ad

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बैला ट्विंस से रेसलिंग को लेकर सवाल पूछे गए जिस पर उनका जवाब था कि रेसलिंग कभी किसी से अलग नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा,

"रेसलिंग कभी आपको छोड़ती नहीं है। मैंने यह सभी पुराने दिग्गजों से सुना है। रेसलिंग हमेशा आपके साथ रहती है। मुझे बताया गया है कि कोई कभी रिटायर नहीं होता है। यदि सही मौका आएगा और सब सही लगेगा तो हम वापस आएंगे।"
Ad

2022 में विमेंस Royal Rumble मैच के लिए बैला ट्विंस की WWE में वापसी देखने को मिली थी।

वर्तमान WWE सुपरस्टार्स की मेहनत पर पानी नहीं फेरना चाहती हैं बैला ट्विंस

बैला ट्विंस ने कंपनी के महिला डिवीजन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। भले ही दोनों को पहचान की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें किसी का अटेंशन नहीं चाहिए। उन्होंने कहा,

"मैं और ब्री एक ही चीज करते हैं कि अन्य महिलाओं के समय की इज्जत करते हैं। वे हर हफ्ते वहां रहती हैं। वे काफी कड़ी मेहनत करते हैं। हम बिल्कुल नहीं चाहते कि हम आकर एक मौका ले जाएं। यदि कोई ऐसा मौका है जिससे किसी फीमेल सुपरस्टार को आगे जाने का मौका मिलता है तो हम वहां बिल्कुल रहेंगे।"
Ad

फिलहाल फैंस को बैला ट्विंस की वापसी का इंतजार है, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। रेसलिंग छोड़ने के बाद भी वे अन्य कामों के जरिए खुद को संतुष्ट रखे हैं और ऐसे में उनके फिर से रिंग में दिखाई देने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, यदि वे लौटती हैं तो फैंस को इससे खुशी ही मिलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications