Nikki Bella: निकी बैला (Nikki Bella) ने खुलासा किया है कि यदि सही समय आता है तो द बैला ट्विंस (The Bella Twins) की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। 2007 में कंपनी ज्वाइन करने के बाद बैला सिस्टर्स ने 2019 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कंपनी में रहते हुए दोनों ने खूब सफलता हासिल की और रिटायरमेंट के एक साल बाद उन्हें WWE की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बैला ट्विंस से रेसलिंग को लेकर सवाल पूछे गए जिस पर उनका जवाब था कि रेसलिंग कभी किसी से अलग नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा,"रेसलिंग कभी आपको छोड़ती नहीं है। मैंने यह सभी पुराने दिग्गजों से सुना है। रेसलिंग हमेशा आपके साथ रहती है। मुझे बताया गया है कि कोई कभी रिटायर नहीं होता है। यदि सही मौका आएगा और सब सही लगेगा तो हम वापस आएंगे।"Scott Fishman@smFISHMANAhead of their @WWEonAE Biography, check out my interview with the @BellaTwins as they get candid and look back on their #WWE impact: tvinsider.com/1052434/nikki-… @AETV #WWE9018Ahead of their @WWEonAE Biography, check out my interview with the @BellaTwins as they get candid and look back on their #WWE impact: tvinsider.com/1052434/nikki-… @AETV #WWE2022 में विमेंस Royal Rumble मैच के लिए बैला ट्विंस की WWE में वापसी देखने को मिली थी।वर्तमान WWE सुपरस्टार्स की मेहनत पर पानी नहीं फेरना चाहती हैं बैला ट्विंसबैला ट्विंस ने कंपनी के महिला डिवीजन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। भले ही दोनों को पहचान की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें किसी का अटेंशन नहीं चाहिए। उन्होंने कहा,"मैं और ब्री एक ही चीज करते हैं कि अन्य महिलाओं के समय की इज्जत करते हैं। वे हर हफ्ते वहां रहती हैं। वे काफी कड़ी मेहनत करते हैं। हम बिल्कुल नहीं चाहते कि हम आकर एक मौका ले जाएं। यदि कोई ऐसा मौका है जिससे किसी फीमेल सुपरस्टार को आगे जाने का मौका मिलता है तो हम वहां बिल्कुल रहेंगे।"WWE@WWEThe list of entrants in 2022's #RoyalRumble Matches was STACKED!5177655The list of entrants in 2022's #RoyalRumble Matches was STACKED! https://t.co/7RxNYWUo2cफिलहाल फैंस को बैला ट्विंस की वापसी का इंतजार है, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। रेसलिंग छोड़ने के बाद भी वे अन्य कामों के जरिए खुद को संतुष्ट रखे हैं और ऐसे में उनके फिर से रिंग में दिखाई देने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, यदि वे लौटती हैं तो फैंस को इससे खुशी ही मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।