पूर्व चैंपियन मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) ने इस बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया। पिछले साल 24 सितंबर को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस और फोर्ड के बीच धमाकेदार मैच हुआ था। फोर्ड ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। फोर्ड ने कहा कि इस मैच के बाद उन्हें काफी अच्छी प्रेरणा मिली। WWE सुपरस्टार मोटेंज फोर्ड ने दिया बहुत बड़ा बयानफोर्ड और रोमन रेंस के बीच करीब 16 मिनट का मैच हुआ था। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया था। Out of Character पॉडकास्ट में बात करते हुए फोर्ड ने इस मैच के बारे में कहा, रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना एक तरह से आशीर्वाद था। इस मैच से मुझे बहुत ही अच्छी प्रेरणा मिली। मैं आगे बढ़ने के लिए काफी प्रेरित हुआ। यहां से मुझे पता चला कि मैं चीजों को और भी अच्छा कर सकता हूं। रोमन रेंस का लेवल काफी अलग है और इस समय उनके साथ मुझे मैच मिलना मेरे लिए बड़ी बात थी। मैंने इस मैच से बहुत कुछ सीखा।मोटेंज फोर्ड ने टैग टीम डिवीजन में अभी तक अच्छा काम किया। दोनों ब्रांड्स की टैग टीम चैंपियनशिप वो हासिल कर चुके हैं। रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के बाद उन्हें अच्छा पुश भी मिला था। फैंस ने फोर्ड के मैच की काफी तारीफ की थी। जबरदस्त टक्कर उन्होंने रोमन रेंस को दी थी। WWE@WWECan @MontezFordWWE battle back against @WWERomanReigns!?#SmackDown @HeymanHustle7:20 AM · Sep 25, 20211078205Can @MontezFordWWE battle back against @WWERomanReigns!?#SmackDown @HeymanHustle https://t.co/QRq1pIBHWfरोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। फैंस को इस मैच में काफी मजा आएगा। पहली बार इन दोनों के बीच WWE रिंग में ड्रीम मैच होगा। गोल्डबर्ग इस बार अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। रोमन रेंस ने भी कहा कि वो आसानी से अपनी चैंपिनयशिप डिफेंड कर लेंगे। खैर WrestleMania 38 में भी रोमन रेंस का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इस मैच का इंतजार भी सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस मैच में काफी मजा फैंस को आएगा।