Sheamus: कई बार के वर्ल्ड चैंपियन शेमस (Sheamus) ने सोशल मीडिया पर WWE दिग्गज द हॉन्की टॉक मैन (The Honky Tonk Man) को सर्वकालिक महानतम कहकर मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) पर निशाना साधा।
WWE हॉल ऑफ फेमर को 454 दिनों तक सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में जाना जाता है। गुंथर अब धीरे-धीरे उस नंबर पर पहुंच रहे हैं, क्योंकि वह रिकॉर्ड तोड़ने से केवल कुछ ही हफ्ते दूर है।
गुंथर ने हाल ही में रैंडी सैवेज के 413 के टाइटल रन को पीछे छोड़ दिया। वो SummerSlam में अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं।
शेमस ने हाल ही में ट्विटर पर GOAT इमोजी के साथ द हॉन्की टॉक मैन का GIF भेजकर अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गुंथर पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा।
वैसे गुंथर के लिए कंपनी ने कुछ बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। पिछले साल मेन रोस्टर में आने के बाद बहुत जल्द उन्होंने रिकोशे को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका टाइटल रन अच्छा चल रहा है। फैंस का भी उन्हें बहुत सपोर्ट मिला और इसका फायदा उन्होंने उठाया। कंपनी ने इस बात के संकेत जरूर दे दिए है कि उन्हें आगे जाकर और भी बड़ा पुश मिलेगा।
आपको बता दें गुंथर की पत्नी जिनी संधू भारत से संबंध रखती हैं। गुंथर ने भारत में मैच लड़ने की इच्छा जताई है। Sportskeeda Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
"मैं भारत में आने और परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हूं। मेरी पत्नी भारत से संबंध रखती हैं, इसलिए इस कनेक्शन के कारण मैं यहां परफॉर्म करना चाहता हूं। इसके अलावा यहां WWE का बहुत बड़ा फैनबेस है, इसलिए यहां परफॉर्मेंस देना मेरे लिए बहुत अलग अनुभव रहेगा। मैं अपने रेसलिंग करियर में कई देशों में घूमा हूं, लेकिन भारत कभी नहीं आ पाया। मैं आखिरकार यहां आने को लेकर उत्साहित हूं।"
WWE सुपरस्टार गुंथर भारत में भी दिखाएंगे अपना जलवा
वैसे गुंथर का भारत में आकर मैच लड़ने की इच्छा पूरी हो जाएगी। 8 सितंबर, 2023 को जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम (गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम), हैदराबाद में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन WWE द्वारा किया जाएगा। फैंस को गुंथर का जलवा भी इस शो में देखने को मिलेगा।