5 बार के पूर्व चैंपियन ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

WWE के साथ सुपरस्टार ने फिर से साइन किया (Photo: WWE.com)
WWE के साथ सुपरस्टार ने फिर से साइन किया (Photo: WWE.com)

Shayna Baszler Re-Signs with WWE: WWE के साथ हाल में कई रेसलर्स ने फिर से साइन करके अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि WWE के साथ एक बड़े सुपरस्टार ने फिर से साइन किया है। 5 बार के पूर्व चैंपियन शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने नौ सालों के जबरदस्त MMA करियर के बाद 2015 में ROH के जरिए प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी।

वह इसके बाद अगस्त 2017 में हुए मे यंग क्लासिक (Mae Young Classic) के जरिए कंपनी का हिस्सा बनी थीं। बैज़लर को फाइनल में कायरी सेन ने एलिमिनेट कर दिया था। वह दो बार NXT विमेंस चैंपियन और तीन बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। Fightful Select की रिपोर्ट के मुताबिक शेना ने कंपनी के साथ एक नई डील साइन कर ली है। यह उनके फैंस के लिए खुशखबरी है।

यह कई सालों की डील है लेकिन इसके बारे में क्लियर जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसी खबरें थीं कि पूर्व MMA स्टार का कॉन्ट्रैक्ट इस साल खत्म होने वाला था और इसी बीच यह नई डील हाल में ही पूरी हुई है। शेना इकलौती रेसलर नहीं हैं, जिसने हाल में री-साइन किया है क्योंकि चैड गेबल, एंजल, बेर्टो और ड्रू मैकइंटायर ने तीन साल की डील साइन की हुई है।

रैंडी ऑर्टन, हल्क होगन और फिन बैलर ने पांच साल का एक्सटेंशन साइन किया है। बैकस्टेज भी लोग शेना की तारीफ करते नहीं थकते हैं। वह बिना किसी इगो के काम पर आती हैं। उनसे सरलता से मिलकर कोई भी चीज की जा सकती है। वहीं एक बड़े अधिकारी ने बताया कि 44-वर्षीय सुपरस्टार ने कई तरह से लोगों की मदद की है और वह नए टैलेंट के साथ अच्छी हैं।

youtube-cover

WWE Raw के अगले एपिसोड में एक संभावित मैच का हिस्सा हो सकती हैं शेना बैज़लर

शेना ने हालिया Raw एपिसोड में ज़ोई स्टार्क और सोन्या डेविल के साथ मिलकर जेलिना वेगा पर उनके मैच के बाद हमला कर दिया था। वेगा की मदद करने आईं लायरा वैल्कीरिया पर भी शेना, जोई और सोन्या ने हमला किया था। यह तीनों प्योर फ्यूजन कलेक्टिव नाम के ग्रुप का हिस्सा हैं और धमाल कर रही हैं।

WWE Raw के हालिया एपिसोड के एक बैकस्टेज सैगमेंट में जब ज़ेलिना वेगा और लायरा वैल्कीरिया बात कर रही थीं, तो पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने कहा था कि चूंकि अगला Raw एपिसोड कैलगरी में है तो उनके ध्यान में कोई है। अगले हफ्ते प्योर फ्यूजन कलेक्टिव का वेगा, लायरा और एक मिस्ट्री पार्टनर से मैच हो सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now