पूर्व चैंपियन ने रोमन रेंस और द उसोज के साथ WWE SmackDown में काम करने की इच्छा जताई

रोमन रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया
रोमन रेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया

रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके ब्लडलाइन के साथ पूर्व NXT अमेरिकन चैंपियन ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) काम करना चाहते हैं। इस महीने की शुरूआत में भी रोमन रेंस के साथ काम करने की इच्छा रीड ने जताई थी। The Sportster's को हाल ही में रीड ने अपना इंटरव्यू दिया। रीड ने कहा कि वो रोमन रेंस और उनके ब्लडाइन के खिलाफ नहीं है। रीड ने ये भी बयान दिया कि रोमन रेंस के साथ मिलकर वो मैच लड़ना चाहते हैं।

Ad

पूर्व चैंपियन ने दिया बहुत बड़ा बयान

रोमन रेंस और द उसोज इस समय ब्लू ब्रांड में जबरदस्त काम कर रहे हैं। रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं और वहीं द उसोज के पास भी टैग टीम चैंपियनशिप हैं। रोमन रेंस के साथ काम करने से द उसोज को भी जबरदस्त फायदा हुआ। रीड ने अपने इंटरव्यू में कहा,

मैं रोमन रेंस और उनके भाइयों के खिलाफ नहीं हूं। ऑनलाइन फैंटेसी के जरिए कई लोगों ने इस चीज को गलत तरह से बताया। मैंने इनके साथ मुलाकात की। मुझे इसके बाद लगा कि साथ में काम करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि मैं फाइटिंग के खिलाफ हूं। अगर मौका मिलेगा तो मैं फाइट करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हूं।
Ad

करीब एक साल से SmackDown रोस्टर में रोमन रेंस और द उसोज ने पूरी तरह राज किया है। पिछले साल वापसी के बाद रेंस ने हील टर्न लिया और वो यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। अभी तक उनका चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। SummerSlam 2021 में रोमन रेंस का मैच जॉन सीना के साथ अब लगभग तय लग रहा है।

WWE ने सीना और रेंस की राइवलरी में एक नया ट्विस्ट जरूर डाल दिया। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस ने जॉन सीना की चुनौती को स्वीकार नहीं किया लेकिन फिन बैलर की चुनौती उन्होंने स्वीकार कर ली। इस एंगल को लेकर फैंस काफी उत्साहित अब नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam से पहले रेंस का मुकाबला बैलर के साथ होगा और इसके बाद वो सीना के चैलेंज को स्वीकार करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications