WWE के बड़े इवेंट में पूर्व चैंपियन ने फेमस Superstar पर उनकी गर्लफ्रेंड के सामने जड़ा थप्पड़, देखें जबरदस्त वीडियो

..
WWE SmackDown सुपरस्टार जेलिना वेगा
WWE SmackDown सुपरस्टार जेलिना वेगा

Zelina Vega: पिछले हफ्ते WWE का लाइव इवेंट माईएमी, फ्लोरिडा में आयोजित हुआ था। इवेंट में हुए 6 पर्सन टैग टीम ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) भी शामिल थीं। मैच के दौरान वेगा और मैडकैप मॉस (Madcap Moss) के बीच दिलचस्प मोमेंट देखने मिला था।

पिछले हफ्ते हुए एक लाइव इवेंट में ज़ेलिना वेगा और लिगाडो डेल फैंटासमा (जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज डेल टोरो) का सामना मैडकैप मॉस, एमा और कोफी किंग्सटन से हुआ था। मैच के दौरान पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन अपनी टीम का दबदबा बनाने के लिए मॉस के सामने आ गई।

वेगा ने मॉस की असल जिंदगी की पार्टनर एमा के सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना को देखकर फैंस बहुत ही उत्साहित हो गए और बड़ा पॉप मिला। मॉस के थप्पड़ के बाद एमा ने रिंग में आकर वेगा पर हमला कर दिया। मैच के अंत में किंग्सटन ने लिगाडो डेल फैंटासमा के मेंबर पर अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत दर्ज की।

आप वीडियो यहां देख सकते हैं:

Zelina Vega के WWE में इन-रिंग स्टेटस के बारे में अहम जानकारी

ज़ेलिना वेगा ने अपना आखिरी टीवी मैच अप्रैल 2022 में हुए Raw के एपिसोड में मौजूदा विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ा था। अक्टूबर में SmackDown रोस्टर में डेब्यू कर रहे लिगाडो डेल फैंटासमा ग्रुप के साथ वेगा ने WWE प्रोग्रामिंग में वापसी की थी। फिलहाल वो केवल डार्क मैच और लाइव इवेंट्स में ही लड़ती हुई नज़र आ रही हैं।

कई लोगों का मानना है कि अब वो केवल मेनेजर के रोल में दिखाई देंगी। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर अपने इन-रिंग स्टेटस के बारे में जानकारी दी थी। वेगा के हालिया ट्वीट के अनुसार, उन्होंने आगे चलकर खुद के लिए कई बड़ी चीजें सोचकर रखी हैं। ज़ेलिना ने कहा कि लिगाडो डेल फैंटासमा जल्द ही कंपनी के टॉप पर होगा। निश्चित ही वेगा बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। अब देखना होगा कि कब उन्हें बड़ा पुश मिलता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now