WWE ने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन को कंपनी से रिलीज़ किया

WWE ने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन को कंपनी से रिलीज़ कर दिया है। WWE ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी और रिच के बीच आम सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है। हमने आपको हाल ही में जानकारी दी थी कि WWE सुपरस्टार रिच स्वॉन को पुलिस ने घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसकी वजह से WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। रिच स्वॉन की गिरफ्तारी से पहले उन्हें WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए रीमैच लड़ना था। रैसलिंग फैंस को लग रहा था कि आरोपों से बरी होने के बाद वो फिर से WWE में लौटेंगे। क्रूजरवेट डिवीजन से एंजो अमोरे को भी रिलीज़ कर दिया गया है और ऐसे में 205 लाइव में चैंपियनशिप के लिए हो रहे टूर्नामेंट को देखकर लग रहा था कि रिच स्वॉन की वापसी हो सकती है। फिलहाल एंजो अमोरे को रिलीज़ किए जाने के बाद से क्रूजरवेट चैंपियनशिप खाली पड़ी है। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट के प्रतियोगी और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन कंपनी में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो WWE का हिस्सा नहीं हैं।

कुछ हफ्ते पहले रिच स्वॉन के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि रिच की जल्द ही WWE वापसी हो सकती है। "हमें पूरी उम्मीद है कि अब सभी आरोपों से पूरी तरह से बरी होने के बाद रिच स्वॉन की जल्द ही वापसी होने सकती है। हमारी कंपनी रिच स्वॉन की वापसी के लिए पूरी ताकत लगा देगी। धन्यवाद। इस बात में कोई शक नहीं है कि रिच स्वॉन काफी टैलेंटेड रैसलर हैं। उनकी रैसलिंग स्किल्स काफी शानदार है और वो डांस भी काफी अच्छा करते हैं। अब देखना होगा कि इस मुश्किल घड़ी के बाद वो क्या कदम उठाते हैं। रिच इंडिपेंडेंट रैसलिंग का एक बड़ा सुपरस्टार बन सकते हैं।