152 दिन तक चैंपियन रहने वाले रेसलर ने WWE में अपनी वापसी के लिए भरी हुंकार, क्या ट्रिपल एच के एरा में चमकने का मिलेगा मौका?

WWE
क्या इस स्टार की WWE में वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Kaitlyn Addressed WWE Return: साल 2022 में विंस मैकमैहन की जगह पर ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE में हेड ऑफ क्रिएटिव का पदभार संभाला था। द गेम के एरा में कई सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली है। हाल ही में कैटलिन (Kaitlyn) ने WWE में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया।

Ad

कैटलिन ने साल 2010 से 2014 के बीच में WWE में जबरदस्त काम किया था। उन्होंने इस दौरान 152 दिनों तक डीवाज़ चैंपियनशिप अपने पास रखी। ये उनके करियर का बहुत बड़ा पल था। कैटलिन ने साल 2018 में मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था।

Developmentally Speaking को हाल ही में कैटलिन ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने कहा कि वो फिर से रेसलिंग के लिए तैयार हो गईं हैं। कैटलिन ने कहा,

मुझे लगता है कि किसी प्वाइंट पर कुछ करना अच्छा होगा। मैं फीजिकल तौर पर इस समय सबसे अच्छी स्थिति में हूं। मैं दो साल पहले Royal Rumble में आईं थीं। WWE द्वारा मुझे बुलाया गया था। हालांकि, शो में मैंने कुछ नहीं किया लेकिन अब मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।

youtube-cover
Ad

WWE में अपने रन के दौरान कैटलिन की कुछ दिग्गजों के साथ राइवलरी रही थी। उनकी सबसे जबरदस्त फ्यूड एजे ली के साथ रही थी। खैर वो अब वापसी करेंगी तो उन्हें फायदा मिलेगा। आप सभी को पता है कि ट्रिपल एच इस समय अधिकतर स्टार्स को पुश दे रहे हैं और सभी के साथ पर्सनल काम कर रहे हैं। द गेम के एरा में कैटलिन का करियर ऊंची उड़ान भर सकता है।

डीवाज़ चैंपियन के रूप में कैटलिन ने WWE में अच्छा काम किया था। हालांकि, वो इसे बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं मानती हैं। उन्हें अपनी फीजिक के कारण भी बहुत नुकसान हुआ था। कंपनी के कुछ बड़े लोगों ने उनसे वजन कम करने के लिए भी कहा था।

WWE में अपने आखिरी मैच में कैटलिन को मिली थी हार

करीब एक दशक बाद कैटलिन को लगता है कि वो अब रेसलिंग का आनंद ले सकती हैं। उनकी फीजिक भी शानदार हो गई है। कैटलिन का WWE में आखिरी मैच साल 2018 में मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हुआ था। उनकी दूसरे राउंड में मिया यिम से टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications