पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन और जॉन सीना की मंगेतर निकी बैला रैसलमेनिया 33 के बाद से ही WWE रिंग में नजर नहीं आई हैं। रैसलमेनिया 33 के दौरान निकी बैला ने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस को मात दी। मैच खत्म होने के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया। वो रैसलमेनिया 33 के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया। निकी बैला ने आज मंडे नाइट रॉ में आकर सभी को चौंका दिया। दरअसल पूर्व डीवाज़ चैंपियन निकी बैला Dancing with the Stars शो में नजर आने वाली हैं, शो को प्रमोट करने के लिए वो रॉ नजर आईं। निकी बैला ने डीवाज़ चैंपियनशिप को 301 दिनों तक अपने पास रखा था। साल 2015 में शार्लेट के खिलाफ हार के बाद उनकी टाइटल बादशाहत का अंत हुआ था। उसके बाद निकी बैला समरस्लैम 2016 तक WWE प्रोग्रामिंग से गायब रहीं, उन्होंने अपनी गर्दन की चोट को ठीक करने के लिए ब्रेक लिया था। WWE रॉ में ब्रेक के दौरान निकी बैला और उनके डांस पार्टनर आर्टेम चिग्विनसेव रिंग में आए और Dancing With The Stars के बारे में बात की। Nikki Bella appeared with her dance partner on #RAW pic.twitter.com/sOQMgJ2V00 — Riz. (@johncenaAm) September 12, 2017 रिंग में आकर डांस मूव्स दिखाने के बाद निकी बैला ने अपने पार्टनर को बॉडी स्लैम दिया और जॉन सीना के सिग्नेचर स्टाइल में खड़ी हो गईं। SURPRISE! Nikki made a surprise return at #RAWAnaheim! Tough first night for @artemchigvintse...@BellaTwinspic.twitter.com/szXQNCuOWe — Frank The Clown (@FrankWWEClown) September 12, 2017 क्रिस जैरिको और स्टेसी कीबलर के बाद निकी बैला तीसरी रैसलिंग सुपरस्टार बन जाएंगी जिन्होंने Dancing With The Stars में हिस्सा लिया। डांसिग विद द स्टार्स CBS टेलीविजन पर 18 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। ये इसका 25वां सीजन होगा। इसमें 11 दूसरे सेलेब्रिटी होंगे और शो नवंबर महीने तक जा सकता है।