WWE के पूर्व चैंपियन ने कंपनी में पूरे किए 15 साल, ट्वीट कर ऐतिहासिक उपलब्धि पर जताई खुशी

natalya complete 15 years wwe
दिग्गज ने WWE में 15 साल पूरे किए

WWE: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो बहुत लंबे समय से यहां काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम नटालिया (Natalya) का भी है, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से इस प्रमोशन के साथ जुड़ी हुई हैं। अब उन्होंने ट्विटर के जरिए एक खास उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी जताई है।

उन्होंने ट्वीट कर खुशी जताते हुए कहा:

"मुझे WWE मेन रोस्टर पर आए आज 15 साल पूरे हो गए। मैं 15 सालों से वो काम कर रही हूं, जिसे मुझे हजारों फैंस के सामने करना पसंद है। इस दौरान मैंने ये सीखा है कि ये बात मायने नहीं रखती कि इस इंडस्ट्री ने आपको क्या दिया है, बल्कि मायने ये रखता है कि आपने इस इंडस्ट्री को क्या दिया है। मेरे लिए यहां होना सम्मान का विषय है।"

Today marks my 15 years on the WWE main roster. 15 years of doing what I love, in front of the audience I love doing it for. I learned early that real legacy isn’t counting what you got from the business, it’s knowing what you put back in—and I’ve been blessed ever since. @wwe https://t.co/t9m5nHmMiH

आपको याद दिला दें कि नटालिया ने अपने करियर में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को एक-एक बार जीता है। वो इसके अलावा डीवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं और मौजूदा समय में उनका नाम इतिहास की सबसे महान फीमेल रेसलर्स में लिया जाता है।

नटालिया को WWE WrestleMania 37 से पहले द रॉक ने दी थी अहम सलाह

नटालिया अपने करियर में कई महान रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुकी हैं और इस साल WrestleMania में भी परफॉर्म किया। वो इस इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ हैं और समय-समय पर युवाओं को सलाह देती आई हैं।

उन्होंने हाल ही में Bleav in Pro Wrestling पॉडकास्ट पर उस अहम सलाह के बारे में बताया जो उन्हें WrestleMania 37 के विमेंस टैग टीम मैच से पूर्व द रॉक ने दी थी। नटालिया ने कहा:

"WrestleMania 37 में मेरे और टमीना के टैग टीम मैच से ठीक पहले द रॉक ने हमें कॉल किया। उन्होंने मुझे और टमीना को अहम सलाह देते हुए कहा, 'ये मत भूलिएगा कि हम हमारे परिवार के लिए रिंग में परफॉर्म करते हैं और ये भी सोचिएगा कि हमें इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी होती है। तुम्हें मेहनत करते हुए बिजनेस को आगे बढ़ाते रहना होगा।' उनकी वो बातें मुझे हमेशा याद रहेंगी।"
@TheRock You’re the best. Humble and you never ever forget your roots. Ever.

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment