पिछले कुछ वक्त से निकी बेला के लिए अफवाहें चल रही है कि पूर्व डीवाज चैंपियन निली बेला समरस्लैम में वापसी कर सकती है। उसके बाद बैटलग्राउंड पीपीवी के वक्त निकी बेला और ब्री बेला का वीडियो सामने आया था जिसमें निकी बेला ने वापसी की बात पर चिढ़ाया गया था।
रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के साथ मिलकर उन्होंने द मिज और मरीस को मात दी जिसके बाद सीना ने उन्हें रिंग में प्रोपोज किया और दोनों ने ब्रेक लिया था। निकी बेला रैसलमेनिया में मैच लड़ने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थी लेकिन ग्रेंड स्टेज से कुछ दिन पहले उनका फिर से टेस्ट हुआ और उन्हें मैच लड़ने का अनुमति मिल गई। देखा जाए तो पहले निकी बेला ने कहा था कि वो साल 2018 में वापसी कर सकती हैं लेकिन इस वीडियो को देखते हुए हालत कुछ बदलते हुए दुख रहे हैं ऐसे में निकी बेला रिंग में वापसी कर सकती है। जबकि निकी की बहन ब्री बेला भी 2018 का टार्गेट लेकर चल रही है जिससे वो भी रिंग में वापसी कर सकती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वो बैटलग्राउंड के दौरान घर में पार्टी कर रही है उनके साथ उनकी बहन ब्री बैला भी थी और जॉन सीना के मैच के लिए चीयर कर रही है। हालांकि अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है कि निकी समरस्लैम में वापसी करने वाली है या नहीं। WWE का बड़ा शो समरस्लैम ब्रुकलिन में होने वाला है और आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड निकी बेला पर अपडेट सामने आ जाएंगे। ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी के खिलाफ नटालिया का चैलेंज होगा।