WWE से रिलीज के बाद पूर्व चैंपियन ने क्यों कहा रेसलिंग को अलविदा? हुआ बड़ा खुलासा

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार का रेसलिंग छोड़ने पर बयान (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार का रेसलिंग छोड़ने पर बयान (Photo: WWE.com)

Former Champion Reveals Reason Quitting Wrestling After WWE Release: WWE से रिलीज के बाद अमूमन सुपरस्टार्स अपने करियर को इंडिपेंडेंट सर्किट पर आगे बढ़ाते हैं या किसी अन्य चीज़ में ध्यान लगाते हैं। कई ऐसे स्टार हैं, जिन्हें WWE से निकाले हुए काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक उनकी कंपनी में वापसी नहीं हुई है। उनमें से एक पूर्व हार्डकोर चैंपियन मेवन (Maven) हैं। हाल ही में उन्होंने इसी चीज़ को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मेवन ने बताया कि WWE से 2005 में रिलीज होने के बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा क्यों कह दिया। उन्होंने बताया कि WWE से जाने के बाद वो अन्य प्रमोशन में ज्यादा काम करने के मूड में नहीं थे और उन्होंने रेसलिंग से दूर होना ही बेहतर समझा। उन्होंने कहा,

"वो (रिलीज होना) कुछ ऐसे पल में से एक था, जिसने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया और अब यह पहले जैसा कभी नहीं होगा। WWE से रिलीज होने पर मुझे भी वैसा लगा था, जहां शुरुआत में मेरी प्रतिक्रिया चीज़ें उथल-पुथल करने की नहीं थी लेकिन मैंने एकदम अलग तरीके से चीज़ों को हैंडल किया। उस समय मुझे WWE के साथ ही नहीं, बल्कि रेसलिंग के साथ ही कुछ नहीं करना था।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE से जाने के बाद मेवन ने TNA Wrestling में थोड़े समय काम किया और फिर 2007 में प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने कुछ मैच लड़े लेकिन वो ज्यादातर रेसलिंग से दूर ही रहे हैं।


WWE में Maven को क्यों नहीं मिली सफलता?

Chris Van Vliet के शो में मेवन ने सफलता नहीं मिलने का कारण बताया था। उन्होंने कहा,

"मैं अपने पहले WWE रन के दौरान काफी जवान था। मैं इस चीज़ के लिए ज्यादा उत्साहित था कि रेसलिंग मुझे क्या दे सकती है, बजाय इसके कि मैं रेसलिंग को कितना दे सकता था। मुझे नहीं पता कि इस बात का सेंस बन रहा है, या नहीं। मुझे इस चीज़ में ज्यादा रुचि थी कि मैं और रैंडी ऑर्टन शो के बाद क्या कर रहे हैं। मैं लोगों में ज्यादा रुचि ले रहा था, जो मेरे लिए कुछ कर सकते थे। मेरा ध्यान इसपर नहीं था कि शो कैसे बेहतर बन सकता है।"
Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now