Vince Russo: WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड बढ़िया रहा लेकिन शो में होने वाली ज्यादातर चीज़ों का अनुमान पहले से ही कई लोगों ने लगा लिया था। हाल ही में पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) का Raw की बुकिंग को लेकर गुस्सा फूटा। उन्होंने बताया कि WWE समय को भरने के लिए ज्यादा बैकस्टेज सैगमेंट्स डाल रहा है। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर विंस रूसो से WWE द्वारा बहुत सारे बैकस्टेज इंटरव्यू किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए। दिग्गज ने बताया कि WWE शो में समय पूरा करने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा, "वो (WWE) समय पूरा कर रहे हैं। आप इसी चीज़ को देखिए कि कार्मेला का इंटरव्यू चल रहा था और फिर अचानक से सैथ रॉलिंस भी वहां आ गए। एक क्रिएटिव के तौर पर क्या आपको यह समझ आ रहा है? अगले हफ्ते का क्या मतलब है? ओस्का, कार्मेला को हरा देंगी, क्योंकि उन्हें टाइटल शॉट मिला है? यह सब समय खराब करने के लिए किया गया है। मैं इन चीज़ों के खिलाफ जा रहा हूँ। अगर आपके पास कुछ करने के लिए नहीं है, तो फिर आप इस चीज़ को देखिए, लेकिन जब आपको होने वाली हर एक चीज़ पता है, तो फिर शो को देखना समय बर्बाद करने जैसा है।"WWE दिग्गज Vince Russo का Asuka की बुकिंग को लेकर गुस्सा फूटा Raw में ओस्का ने निकी क्रॉस को हराया और अगले हफ्ते उनका मैच कार्मेला से होगा। इस मैच में उनकी जीत पक्की लग रही है। WWE दिग्गज ने कार्मेला के बैकस्टेज इंटरव्यू और ओस्का को बेहतर दिखाने के लिए दूसरे सुपरस्टार्स को हारने के लिए बुक करने की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, "आप सिर्फ बैठकर अपनी घड़ी को देखते हैं, ताकि जल्दी से शो खत्म हो जाए। आपको पता है कि आगे क्या होने वाला है। इसी वजह से यह समय की बर्बादी है। वो अपने समय का सही तरह से उपयोग नहीं कर रहे हैं। वो (कार्मेला) हमें बताती हैं, कि वो 'मूनवॉकर और ट्रैश टॉकर' हैं। हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है। उनके (WWE) दिमाग में WrestleMania को बिल्ड करने के लिए यह चीज़ है। वो अगले हफ्ते ओस्का को एक शानदार जीत देने वाले हैं। सही मायने में यही उनका WrestleMania को बिल्ड करने का तरीका है।"ASUKA / 明日華@WWEAsukaYou can fly 🤡3552236WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।