WWE केनेडियन स्टैम्पेड ( Canadian Stampede ) इवेंट 1997 में अंडरटेकर (The Undertaker) अपनी WWE चैंपियनशिप अहमद जॉनसन के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे लेकिन चोटिल हो जाने के कारण जॉनसन को इस मैच से हटना पड़ा। पूर्व आईसी चैंपियन ने Iron-On Wrestling Podcast में आकर इस बारे में विस्तार से बताया कि यह निश्चित तो नहीं था लेकिन वो WWE चैंपियन बनने वाले थे।" मुझे नहीं पता लेकिन शायद हां यह होने वाला था । मैं पूर्ण विश्वास के साथ तो नहीं कह सकता लेकिन वे मुझे बहुत मजबूती से दिखा रहे थे , यह मेरे और नेशन के लिए था । विंस ने निर्णय लिया था कि मैं धोखा दूंगा और ये ठीक भी होता क्योंकि हमारे बीच बहुत ही ज्यादा मतभेद आ गए थे । लेकिन मुझे नही लगता कि यह हील टर्न उस इवेंट में होने वाला था। टेकर को हराने के बाद सब साथ में आने वाले थे , यही प्लान किया गया था । "Gregory Iron@GregoryIronCan't say enough good things about my interview with Ahmed Johnson. Legit LOL'ed when I asked him about Pearl River, Mississippi.Watch the full video on the @IronOnWrestling YouTube channel or download the entire audio interview on your fav podcast platform.205Can't say enough good things about my interview with Ahmed Johnson. Legit LOL'ed when I asked him about Pearl River, Mississippi.Watch the full video on the @IronOnWrestling YouTube channel or download the entire audio interview on your fav podcast platform. https://t.co/GMUojFjEEzWWE में द अंडरटेकर को हराने के बाद The Nation of Domination के लीडर होते अहमद जॉनसनअहमद जॉनसन के चोटिल हो जाने के बाद वेडर को इस मैच में उनकी जगह दे दी गई। इस मैच में द अंडरटेकर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। चोट के कारण मैच को तो बदला ही गया और साथ में अहमद जॉनसन को भी The Nation of Domination से पूरी तरह हटा दिया गया । अहमद ने बताया कि" विंस ने The Nation of Domination के सभी सदस्यों को ऑफिस बुलाकर बताया कि वे मुझे इस पूरी स्टोरीलाइन से अलग कर रहे हैं । हम सब ने इसका कारण पूछा तो विंस ने कहा तुम लोगों को देख कर नहीं लगता कि कोई और तुम्हें हरा भी पाएगा । "Iron-On Wrestling Podcast@IronOnWrestlingBasketballs don't hold grudges.. but can we say the same about this week's guest Ahmed Johnson?Download EP. 155 with The Pearl River Powerhouse now!apple.co/2lwzT8yYOUTUBEyoutu.be/J5Mza3wOOBg42Basketballs don't hold grudges.. but can we say the same about this week's guest Ahmed Johnson?Download EP. 155 with The Pearl River Powerhouse now!apple.co/2lwzT8yYOUTUBEyoutu.be/J5Mza3wOOBg https://t.co/dRhHH5z8lMसुपरस्टार्स के चोट के कारण कई बार उनका करियर प्रभावित हो जाता है। अब फैंस केवल सोच ही सकते हैं कि अहमद जॉनसन का WWE चैंपियन रन कैसा होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।