पूर्व इम्पैक्ट रैसलिंग की टैग टीम चैंपियम थिया ट्रिनिडाड जो रिंग में रोसिटा के नाम से जानी जाती हैं उनको WWE ने साइन कर लिया है। Pro Wrestling Sheet के मुताबिक 26 साल की रोसिटा के साथ WWE ने एक डील साइन की है। रोसिटा इम्पैक्ट रैसलिंग में अपने वक्त में काफी शानदार सुपरस्टार थी, उन्होंने TNA में नॉक आउट टैग-टीम चैंपियनशिप को सरिटा के साथ जीता। हालांकि इससे पहले रोसिटा को WWE में देखा गया था। बैकस्टेज एक सैगमेंट में वो टायलर ब्रीज के साथ दिखाई दी थी। रोसिटा ने अपना NXT का दौर पूरा कर लिया है, हालांकि NXT विमेंस चैंपियन असुका के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में हार का सामना करना पड़ा था। इम्पैक्ट रैसलिंग की सुपरस्टार आने वाले कुछ वक्त में WWE अपकमिंग बायो पिक में पेज की भूमिका निभा सकती हैं। रोसिटा हैरनांडेज, अनक्यूआ, सरिटा, रोड्रिक स्टॉन्ग और ऑस्टिन एरिस जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया जिसको काफी पसंद किया गया था। रोसिटा को एक बेहतरीन विमेन सुपरस्टार के रूप में हमेशा देखा गया है और आज भी उनकी स्किल्स किसी से छीपी नहीं है। हालांकि अभी तक रोसिटा के WWE कॉन्ट्रैक्ट के बार में सारी जानकारी सामने नहीं आई हैं। रोसिटा अपना वक्त WWE NXT को दे चुकी हैं और अब WWE के किस ब्रांड का वो हिस्सा बनती है ये अभी तक तय नहीं किया गया है। रोसिटा किस विमेंस डिवीजन में जाती है इसका पता आने वाले वक्त में लगेगा जब वो किसी ब्रांड को प्रमोट करेंगी। खैर, ये बात तो सोलहा आने सच है कि रोसिटा ब्लू ब्रांड या रेड ब्रांड में से किसी में भी जाए, वो उस ब्रांड को आगे लेकर जाने के लिए पूरी कोशिश करेगी। रैसलमेलिया के बाद हुए सुपरस्टार शेक में दोनों ब्रांड का विमेंस डिवीजन पूरी तरह से बदल गया है अब देखना होगा कि रोसिटा कहां कदम रखकर क्या कमाल करती हैं।