Stephanie Mcmahon: WWE की मौजूदा सह-अध्यक्ष, स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon) को अपने जन्मदिवस के मौके पर दुनिया भर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, जिनमें कई प्रो रेसलर्स भी हैं। स्टैफनी पेशे से कोई प्रो रेसलर तो नहीं लेकिन बैकस्टेज रोल्स निभाते हुए कई लोगों के साथ अच्छी दोस्ती कायम की है।वहीं अब भारतीय मूल के सुपरस्टार्स समीर सिंह और सुनील सिंह ने कंपनी की चेयरवुमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं और आपको याद दिला दें कि WWE में उनकी टीम को पहले द सिंह ब्रदर्स और बाद में द बॉलीवुड बॉयज़ के नाम से जाना जाता था।सुनील और समीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुराने वीडियो को पोस्ट कर स्टैफनी को इस खास मौके पर बधाई दी, जिसमें दोनों भारतीय सुपरस्टार्स और स्टैफनी एक पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।उन्होंने कैप्शन में लिखा:"क्योंकि पंजाबी भांगडा सबके लिए बना है। स्टैफनी मैकमैहन, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।"Studdz of Bollywood 🇨🇦 🇮🇳@BollywoodBoyz‘Cause #Punjabi Bhangra is for everyone. Happy Birthday, @StephMcMahon!6511‘Cause #Punjabi Bhangra is for everyone. Happy Birthday, @StephMcMahon! https://t.co/6rEbm3IY3zWWE यूनिवर्स ने भी स्टैफनी मैकमैहन को शुभकामनाएं भेजीKayla Braxton@KaylaBraxtonWWEHappy birthday @StephMcMahon!! You rock!3162133Happy birthday @StephMcMahon!! You rock! https://t.co/FZydBuNCXfWWE में एक रिंग अनाउंसर की भूमिका अदा करने वाली कायला ब्रैक्सटन ने लिखा, "जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, खूब मस्ती कीजिए।"👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEHappy birthday Momma Steph🤗 hope it’s as lovely as you are. @StephMcMahon 🥳 twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWEJoin us in wishing a happy birthday to WWE Chairwoman & Co-CEO, @StephMcMahon!133379Join us in wishing a happy birthday to WWE Chairwoman & Co-CEO, @StephMcMahon! https://t.co/EkrYaJsltFHappy birthday Momma Steph🤗 hope it’s as lovely as you are. @StephMcMahon 🥳 🎂 ✨ twitter.com/wwe/status/157…क्वीन ज़ेलिना ने लिखा, "स्टैफनी मैकमैहन, जन्मदिवस के मौके पर बधाई। मैं उम्मीद करती हूं कि आप हमेशा की तरह स्वस्थ होंगी।"WWE@WWEJoin us in wishing a happy birthday to WWE Chairwoman & Co-CEO, @StephMcMahon!271962111Join us in wishing a happy birthday to WWE Chairwoman & Co-CEO, @StephMcMahon! https://t.co/EkrYaJsltFWWE के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, "कंपनी की चेयरवुमन स्टैफनी मैकमैहन को जन्मदिन की बधाई।"स्टैफनी मैकमैहन अपने टैलेंट से सबको प्रभावित करती आई हैं। वो WWE में ना केवल एक ऑफिशियल की भूमिका को अच्छे से निभाती आई हैं, बल्कि समय-समय पर रिंग में मैच लड़कर भी फैंस का मनोरंजन करती रही हैं।इसी साल जुलाई में उनके पिता, विंस मैकमैहन ने रिटायरमेंट ली है, जिसके बाद स्टैफनी मैकमैहन और निक खान को कंपनी का सह-अध्यक्ष बना दिया गया। वहीं क्रिएटिव कंट्रोल स्टैफनी के पति, ट्रिपल एच के पास आ गया है, जिनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।