रायबैक ने जिंदर महल को लेकर अपमानजनक शब्दों को इस्तेमाल किया

पूर्व WWE सुपरस्टार और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने अपने पोडकास्ट ‘Conversations With The Big Guy’ में जिंदर महल के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रायबैक ने जिंदर महल को आगाह किया कि उन्हें ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की गाइडलाइंस को लेकर सजग रहना चाहिए। कुछ ही हफ्तों के भीतर जिंदर महल एक जॉबर से WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं। बैकलैश में उनका सामना रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। लेकिन इससे पहले रैंडी ऑर्टन पेबैक के हाउस ऑफ हॉरर मैच में ब्रे वायट के खिलाफ जीतने की कोशिश करेंगे। जिंदर महल को मिले बड़े पुश की वजह से दर्शक और आलोचक भी हैरानी में पड़ गए हैं। लेकिन WWE द्वारा जिंदर को पुश किए जाने के पीछे कारण है कि वो भारतीय मार्केट में अपनी मजूबती को और बढ़ाना चाहते हैं। रायबैक ने जिंदर महल के WWE रोस्टर में आने के बाद से उन पर ध्यान रखा है और उनका मानना है कि जिंदर महल पहले से ज्यादा तगड़े लग रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने परफॉर्मेंस में सुधार करने वाले ड्रग्स लिए हैं। इस दौरान उन्होंने महल के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक ने जिंदर महल के स्मैकडाउन एपिसोड के दौरान उनकी छाती को देखकर कहा कि जिंदर की छाती के आसपास के एरिया में सूजन लग रही है जोकि ड्रग्स लिए जाने के संकेत को बताती है। रायबैक खुद Andro नाम की ड्रग इस्तेमाल कर चुके हैं। वो अपने यूजर्स को पहले स्टैम सैल ट्रीटमेंट ड्रग के बारे में बता चुके हैं। रायबैक को शक है कि ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में चोटों से जल्दी ठीक होने के लिए इस तरह की ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के बारे में बोलते हुए रायबैक ने कहा, "मैंने जिंदर महल की छाती के आसपास के भागों पर गौर किया। मेरे साथ कभी ऐसा कुछ नहीं होगा और ये सब अपने आप बिना किसी कारण नहीं होता"। रायबैक अपने साथ डॉक्टर डेविड एल ब्लैक को भी लेकर आए थे, जोकि ड्रग टेस्टिंग के विशेषज्ञ हैं। WWE पिछले समय में कई स्टार्स को वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड कर चुकी हैं। ऐसे में अगर जिंदर महल ड्रग लेने के आरोपी पाए जाते हैें तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications