काफी लंबे समय बाद जॉन मॉरिसन ने WWE टीवी पर वापसी कर ली है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में उन्होंने वापसी की। साल 2011 के बाद ये पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नजर नहीं आया था। लेकिन पिछले महीने ये बात कंफर्म हो गई थी कि जॉन ने WWE के साथ फिर नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। किसी को ये नहीं पता था कि वो किस ब्रांड का हिस्सा बनेंगे लेकिन अब ये बात कंफर्म हो गई है। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैदरअसल मिज और कोफी किंग्सटन का मैच था। मिज के लॉकर रूम में इसी के बारे में पूछने के लिए कैथी कैली गई थी। सभी को लगा कि वहां से मिज बाहर आकर कुछ कहेंगे लेकिन वहां से जॉन मॉरिसन की एंट्री हो गई। Oh heyyyyyy, @TheRealMorrison!! 🤯🤯Do you have "the dirt" of what's going on with @mikethemiz? #SmackDown pic.twitter.com/TWx96hBYka— WWE (@WWE) January 4, 2020हालांकि ये छोटा सा एक सैगमेंट था। यहां से ये बात समझ आ गई है कि मिज और मॉरिसन का लिंक आगे जरूर बढ़ेगा। इन दोनों के बीच जल्द ही फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। फैंंस अब रिंग में जॉन का इंतजार कर रहे हैं। अगले हफ्ते जरूर वो रिंग में एंट्री मारेंगे। देखना होगा कि सबसे पहले वो किसे चैलेंज करते हैं। फिलहाल तो मिज ही नजर आ रहे हैं।