Damian Priest: WWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और जजमेंट डे का ऑसम ट्रुथ के साथ मजेदार सैगमेंट देखने को मिला था। कई लोग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद प्रीस्ट की इस तरह की बुकिंग को लेकर निराश थे। पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने भी इस विषय पर बात की है।
जिम कॉर्नेट ने अपने Drive-Thru पॉडकास्ट पर Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के सैगमेंट को लेकर बात की। उनका WWE पर जमकर गुस्सा फूटा। जिम कॉर्नेट ने बताया कि आर-ट्रुथ और द मिज़ के साथ सैगमेंट के कारण कोई भी प्रीस्ट को सीरियस नहीं समझेगा। उन्होंने कहा,
"वो अभी भी डेमियन प्रीस्ट को इन मूर्ख लोगों से बातचीत भी करने क्यों दे रहे हैं? जैसे उन्हें इसकी जरूरत है। उन्होंने (WWE) डेमियन प्रीस्ट को चैंपियनशिप इसलिए दी, ताकि वो सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्टोरीलाइन एंगल को आगे बढ़ा सके। उन्होंने प्रीस्ट की मदद करने के लिए ऐसा नहीं किया और पंक vs मैकइंटायर के एंगल को आगे बढ़ाया, जो शानदार चीज़ रही। इन सभी चीज़ों के बावजूद अभी उनके पास डेमियन प्रीस्ट के लिए थोड़ा समय है। वो इस समय प्रीस्ट को कुछ करने के लिए जरूर दे सकते हैं। आपको उन्हें इन लोगों के साथ बुक करके मूर्ख मत दिखाइए।"
आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:
विंसो रूसो के अनुसार फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच WWE SummerSlam में हो सकता है मैच
Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो में विंस रूसो ने बड़ा अनुमान लगाया था। उन्होंने बताया था कि डेमियन प्रीस्ट जल्द ही जजमेंट डे से अलग हो सकते हैं और फिर हमें डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर मैच देखने को मिल सकता है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
"हां यह मैच (डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर) संभावित तौर पर हो सकता है क्योंकि अभी उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। मैं काफी समय से यह कह रहा हूं कि डेमियन प्रीस्ट को जजमेंट डे से बाहर आना पड़ेगा। इसी वजह से डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच एक बड़ा स्टोरीलाइन एंगल तैयार किया जा सकता है।"