पूर्व WWE Money in the Bank विजेता बैरन कॉर्बिन को अब हैप्पी कॉर्बिन के नाम से जाना जाता है। हैप्पी कार्बिन (Happy Corbin) अब यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले प्रतिद्वंदी बनना चाहते हैं। WWE ने फॉक्स ट्विटर एकाउंट से एक सवाल पूछा था। सवाल था कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होना चाहिए। कॉर्बिन ने इसके जवाब में एक मूवी की छोटी क्लिप पोस्ट की और संकेत दिए की वो रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी बनेंगे।WWE on FOX@WWEonFOXSince @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle has SMASHED everyone, and Brock Lesnar is suspended, who could be next?3:30 AM · Oct 27, 20213902332Since @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle has SMASHED everyone, and Brock Lesnar is suspended, who could be next? https://t.co/seSDnZpJ3qWWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन ने ट्विटर पर दी बड़ी प्रतिक्रियाट्विटर पर ब्रॉक लैसनर के सस्पेंड होने की बात भी कही गई थी। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में लैसनर ने आकर काफी बवाल मचाया था। इस वजह से कंपनी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। फिलहाल रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी रोक दी गई है। अब रेंस को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। कॉर्बिन ने अपना नाम इस लिस्ट में डाल दिया है।mayor of jackpot city@BaronCorbinWWE@WWEonFOX @WWERomanReigns @HeymanHustle3:33 AM · Oct 27, 202131110@WWEonFOX @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/BxnYZbvkqEवैसे रोमन रेंस और कॉर्बिन के बीच ये मैच हो भी सकता है। कॉर्बिन भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा है। रोमन रेंस और कॉर्बिन की राइवलरी WWE में तगड़ी रह चुकी है। रेंस उस समय फेस का काम कर रहे थे। पिछले एक साल से रोमन रेंस ने अब हील के रूप में अपना वर्चस्व WWE में कायम कर लिया है। ये रन रोमन रेंस का जबरदस्त चल रहा है। रेंस से इस समय टकराना सभी के बस की बात नहीं है। रोमन रेंस ने ऐज, लैसनर, जॉन सीना, डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गजों को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की है।WWE Crown Jewel 2021 में पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में द उसोज ने रेंस का अच्छा साथ दिया। WWE के प्लान के मुताबिक इस साल रोमन रेंस चैंपियन बने रहेंगे। अगर ऐसा होगा तो रेंस कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। WWE का प्लान भी रोमन रेंस के लिए ये ही होगा। अब देखना होगा कि इस हफ्ते रोमन रेंस को नया प्रतिद्वंदी कौन मिलता है।