WWE: एक WWE फैन ने हाल ही में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का मजाक उड़ाया। उस फैन ने कहा कि बैरन कॉर्बिन को जिम में जाकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बैरन कॉर्बिन को उस फैन द्वारा अपना मजाक उड़ाया जाना पसंद नहीं आया। अब उन्होंने ट्विटर के जरिए उस फैन को करारा जवाब दिया है।Corbin@BaronCorbinWWEI do 5 days a week you pile of sh!t I’ve lost nearly 80 pounds since football I work harder in the gym and on my diet in a day that you will on anything you do in your whole life. Damn proud! twitter.com/balrajsdhillon…2104104I do 5 days a week you pile of sh!t I’ve lost nearly 80 pounds since football I work harder in the gym and on my diet in a day that you will on anything you do in your whole life. Damn proud! twitter.com/balrajsdhillon…बैरन कॉर्बिन ने उस फैन को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"मैं हफ्ते में 5 दिन जिम जाता हूं। मैंने फुटबॉल के दिनों से लेकर अभी तक 80 पाउंड (करीब 36 किलो) वजन घटा लिया है। मैं हर दिन जिम में कड़ी मेहनत करता हूं और अपनी डाइट का ख्याल रखता हूं। आप पूरे जीवन में ऐसा नहीं कर पाएंगे। मुझे गर्व है।"बता दें, बैरन कॉर्बिन ने साल 2017 में Money in the Bank लैडर मैच जीता था। उन्होंने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान उस वक्त के WWE चैंपियन जिंदर महल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट भी कैश इन कर दिया था लेकिन जॉन सीना के कारण कॉर्बिन बिना टाइटल जीते ही कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे। बैरन कॉर्बिन मौजूदा समय में NXT चैंपियन कार्मेलो हेज़ के साथ फिउड में व्यस्त हैं और जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच होने वाला है।बैरन कॉर्बिन WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के स्तर का कैरेक्टर वर्क करना चाहते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_John Cena is always getting in Baron Corbin's way. 🤣163John Cena is always getting in Baron Corbin's way. 🤣👋 https://t.co/9qq1ueMbHzभले ही, बैरन कॉर्बिन SummerSlam 2017 में जॉन सीना के खिलाफ हार गए थे लेकिन कॉर्बिन WWE में रोमन रेंस को हराने का कारनामा कर चुके हैं। यही नहीं, बैरन कॉर्बिन WWE में रोमन रेंस को पिन करने वाले आखिरी सुपरस्टार हैं। बैरन कॉर्बिन ने Catch Club को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने लोन वुल्फ कैरेक्टर के बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा-"लोन वुल्फ, वो मेरा एटीट्यूड था। मैंने मोटरसाइकिल चलाया, मैंने टैटू करा रखा है, मैंने उस लाइफस्टाइल को जिया है। वो मेरे लिए नैचुरल रोल था। मैं एक बार फिर लोन वुल्फ कैरेक्टर में आना चाहूंगा, लेकिन इस बार कैरेक्टर में कुछ बदलाव करूंगा। द लोन वुल्फ वन डायमेंशनल था। इसमें वो चीज़ें नहीं थी जो कि आपको जॉन सीना या रोमन रेंस बनने के लिए चाहिए।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।