WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के प्रोमो स्किल की दिग्गज ने की जमकर तारीफ

रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है
रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है

पूर्व न्यू वर्ल्ड ऑर्डर के सदस्य वर्जिल (Virgil) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के माइक स्किल की तारीफ की है। Money in the Bank में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद रेंस ने WWE यूनिवर्स को ब्लू ब्रांड में संबोधित किया था। वर्जिल ने इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी। WWE ने फॉक्स ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस का पोस्ट किया था। इस पर वर्जिल ने कमेंट किया और रोमन रेंस की सराहना की।

वर्जिल ने की तारीफ
वर्जिल ने की तारीफ

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की हुई तारीफ

ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में इस बार रोमन रेंस आए और उन्होंने जबरदस्त प्रोमो दिया। जॉन सीना की वापसी पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी और उनका मजाक बनाया। इसके अलावा फैंस को उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा। रेंस ने इस प्रोमो में लगातार सीना का मजाक बनाया और ये चीज सभी को पसंद आई।

पिछले एक साल से रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। इस दौरान रेंस ने कई अच्छे प्रोमो भी दिए। वर्जिल के अलावा कई दिग्गज रेंस के प्रोमो की तारीफ कर चुके हैं। कुछ समय पहले जब माइक पर रेंस बोलते थे तो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसका क्रेडिट वैसे पॉल हेमन को जाता है। उनकी वजह से रोमन रेंस को बहुत फायदा हुआ है। पिछले साल वापसी के बाद ही रेंस ने हील टर्न लिया था और इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे।

इस हफ्ते जॉन सीना ने रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। इसके बाद पॉल हेमन ने आकर सीना का मजाक बनाया। हेमन ने कहा कि रेंस उनकी इस चुनौती का जवाब देंगे लेकिन अपने हिसाब से वो नजर आएंगे। मेन इवेंट में रेंस ने सीना की चुनौती को स्वीकार करने से मना कर दिया था। इसके बाद फिन बैलर ने आकर रेंस को चैलेंज किया और रेंस ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया। जॉन सीना से पहले अब रेंस का मुकाबला बैलर के साथ होगा। वैसे WWE ने ऐसा क्यों किया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है। बैलर ने पिछले हफ्ते ही मेन रोस्टर में वापसी की थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment