डब्लू डब्लू ई (WWE) हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद रॉ का एपिसोड बेकर्सफ़ील्ड, कैलिफोर्निया से सीधा प्रसारित हुआ था। शो के दौरान हमें पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का सरप्राइज रिटर्न देखना को मिला। ब्लैक ने रॉ रोस्टर के किसी भी सुपरस्टार को एक मैच के लिए चैलेंज किया था।
बाद में हमें सुनील सिंह और समीर सिंह के खिलाफ उनका 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच देखने को मिला। सिंह ब्रदर्स ने भी रॉ में लंबे समय बाद वापसी की थी। ब्लैक और सिंह ब्रदर्स के बीच छोटा मैच रहा जिसमें पूर्व NXT चैंपियन का पलड़ा भारी था।
ब्लैक ने अंत में समीर सिंह को अपने नए 'ड्रैगन स्लीपर' फिनिशर के जरिए टैप आउट कराकर जीत हासिल की। NXT में शानदार काम करने के बाद ब्लैक को मेन रोस्टर पर रिकोशे के साथ डाल दिया गया। दोनों ने रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच लड़े लेकिन वह चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे।
ये भी पढ़ें: फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आया
शेक-अप के बाद रिकोशे को रॉ में भेज दिया गया, वहीं ब्लैक को स्मैकडाउन में डाला गया। रिकोशे इसके बाद US चैंपियन बन गए लेकिन ब्लैक ने ज्यादा सफलता हासिल नहीं की। स्मैकडाउन में उन्होंने सिजेरो और सैमी जेन के साथ फ़्यूड की। अब ड्राफ्ट नजदीक आ चुका है।
हर कोई एलिस्टर ब्लैक को ड्राफ्ट के दौरान टॉप पिक बनते हुए देखना चाहता है। जिंदर महल के चोटिल होने के बाद सिंह ब्रदर्स रॉ में से गायब हो गए थे और ड्राफ्ट के पहले उन्होंने फिर रिंग में वापसी की। अब देखना होगा कि पूर्व NXT चैंपियन ब्लैक किस ब्रांड में ड्राफ्ट होते हैं और वह मेन रोस्टर में कितनी जल्दी चैंपियनशिप जीतते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं