द रिवाइवल की टीम NXT की सबसे फेवरेट और पॉपुलर टैग टीमों में से एक रही है। स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर की जोड़ी 2 बार NXT टैग टीम चैंपियन रही है। लेकिन WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से उनके लिए बुरा समय शुरु हुआ और किसी न किसी वजह से इस टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब स्कॉट डॉसन चोट से ठीक होकर वापिस आ चुके हैं और मेन रोस्टर में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल उनके लिए किस तरह की बुकिंग की जाएगी, इस बारे में फिलहाल किसी को भई जानकारी नहीं है। स्कॉट डॉसन और डैश का ध्यान रॉ टैग टीम चैंपियनशिपर पर टिका हुआ है और उन्होंने शायद इस बात की शुरुआत भी कर दी है। पिछले साल रिवाइवल की टीम रॉ में डैब्यू कर चुकी थी, लेकिन NXT के गुडबाय टूर के दौरान उन्होंने मैच लड़ा और शिंस्के नाकामुरा ने उनका जबड़ा तोड़ दिया था। चोट की वजह से डैश विल्डर बाहर हो गए थे। डैश विल्डर ने हाल ही में ट्वीट कर कर्ट एंगल से रॉ में एक मैच की गुजारिश की है। डैश ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कर्ट एंगल हम जानते हैं कि तुम अपने बेटे जेसन जॉर्डन के लिए मौके बनाने में लगे हुए हो। लेकिन रिवाइवल की टीम को अभी तक कोई नहीं हरा पाया है। क्यों नहीं तुम सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का हमारे साथ मैच कराते? I know you’re busy giving your little rugrat and his play date all the opportunities, @RealKurtAngle, but the #TopGuys are undefeated. Why don’t you put him and @WWERollins in the ring with us?#FTR#NFJF — Dash (@DashWilderWWE) January 5, 2018 गलत टाइम पर रिवाइवल के दोनों सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण मेन रोस्टर में उनका मोमेंटम खराब हो गया। द रिवाइवल ने रैसलमेनिया के बाद डैब्यू करते हुए द न्यू डे को मात दी।