10 साल पहले रैसलिंग वर्ल्ड के लिए काला दिन तब आया था, जब WWE सुपरस्टार क्रिस बैन्वा ने अपनी फैमिली को मारने के बाद उन्होंने खुद भी आत्महत्या कर ली थी। पूर्व WWE रेफरी मार्टी एलियस ने बताया कि जब विंस मैकमैहन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस बात को लॉकर रूम को बताया तो वो बैकस्टेज मौजूद थे और हाल में Wrestling Inc साथ हुए इंटरव्यू में उन्होंने उस मुद्दे के बारे में बातें बताई। क्रिस बैन्वा को हमेशा ही प्रोफेशनल रैसलिंग के बेहतरीन इनरिेंग टेक्निशन में से एक गिना जाता है। पूर्व हैवीवेट चैंपियन की लैगेसी एक ही झटके में मिट्टी में तब मिल गई, जब उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल कर दिया था और उसके बाद बैन्वा ने अपनी जान भी ले ली थी। इस बात को लेकर कई कयास लगाए गए कि क्या सच में क्रिस बैन्वा ने अपनी फैमिली के साथ ऐसा किया, लेकिन अंत में 25-07-2017 को स्पोर्टस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काला दिन ही गिना जाएगा। WWE ने इसके बाद क्रिस बैन्वा से सारे रिश्ते खत्म कर लिए, क्योंकि जो जुर्म बैन्वा ने किया था उससे कंपनी की छवि खराब हो सकती थी। जिस दिन विंस मैकमैहन और स्टेफनी मैकमैहन ने क्रिस बैन्वा के मौत की खबर लॉकर रूम में बताई थी, उस दिन के बारे में एलियस ने कहा, "यह खबर सुनने के बाद हर कोई हैरान था और किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था। बैकस्टेज लोग रो रहे थे औऱ किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि क्रिस बैन्वो ने पहले हत्या की और उसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली को मार दिया।" एलियस ने यह भी कहा कि वो दिन उनके लिए काफी अलग था और उन्होंने ऐसा कभी भी अनुभव नहीं किया था उस दिन सबसे दुख की बात यह थी कि कोई भी क्रिस बैन्वा के लिए कुछ भी नहीं कर सकता था। WWE आगे भी क्रिस बैन्वा से दूरी बनाए रखे गी और उससे सबक लेते हुए कंपनी ने कंकशन से बचने के लिए सिर पर चेयर से अटैक को बैन कर दिया है।