पूर्व ROH वर्ल्ड चैंपियन काइल ओ'राइली ने WWE में डैब्यू किया

पूर्व रिंग ऑफ ऑनर वर्ल्ड चैंपियन काइल ओ'राइली ने 12 जुलाई को WWE में NXT टेपिंग में अपना डैब्यू किया। यह एपिसोड 2 अगस्त को ऑन एअर होने के लिए तय है। ओ'राइली अपने रिड्रैगन टैग-पार्टनर बॉबी फिश की तरह NXT के एलेस्टर ब्लैक के खिलाफ शुरुआत करेंगे।

काइल ओ'राइली एक 12 साल से एक दिग्गज रैसलर हैं। 2005 में उन्होंने एक्सट्रीम कनाडियन चैंपियनशिप रेसलिंग में डैब्यू किया था। माशर्ल ऑर्टिस्ट काइल ओ'राइली ने WWE के बाहर कई टॉप प्रमोशन में काम किया। NJPW से लेकर प्रो रैसलिंग गोरिल्ला, इवोल्व और रिंग ऑफ ऑनर समेत कई जगह रैसलिंग की। रिंग ऑफ ऑनर में वह अपने पॉर्टनर बॉबी फिश के साथ तीन बार के टैग-टीम चैंपियन बने। इन दोनों ने NJPW और हाई-रिस्क रैसलिगं में टैग गोल्ड भी जीता है। काइल ओ'राइली न केवल टैग-टीम स्पेशलिस्ट है, बल्कि सिंगल के रुप में भी काफी सफल हैं हालांकि NXT के नए युवा के रुप में उन्होंने आखिर बार दिसंबर में एडम कोल के खिलाफ सिंगल बेल्ट जीत कर ROH वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया था। उन्होंने जनवरी 2017 में ECCW वर्ल्ड टाइटल भी जीता, लेकिन अपने भविष्य के लिए उन्होंने छोड़ दिया। इस समय उन्हें रैसलिंग के बिजनेस के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। PWI टॉप 500 में रैकिंग में उनका 32वां स्थान था। इसमे कोई शक नहीं है कि काइल ओ'राइली NXT की नई जनरेशन के लिए फिट बैठते हैं। लेखक: बुशबॉय, अनुवादक: अंकित कुमार