Alex Riley: WWE में पिछले कुछ समय में कई सारे पूर्व सुपरस्टार्स ने वापसी की है। ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद ढेरों रेसलर्स को दोबारा WWE में चमकने का मौका दिया है। पूर्व WWE सुपरस्टार एलेक्स राइली (Alex Riley) ने भी हाल ही में वापसी करने की इच्छा जताई है।
एलेक्स सालों तक WWE का हिस्सा रहे थे लेकिन फिर उन्हें मई 2016 में रिलीज किया गया। Tantalizing Tony से बात करते हुए राइली ने बताया कि वो WWE में वापस आना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"[लगभग] 10 सालों तक मैं WWE में था और मैंने एक भी टाइटल नहीं जीता। मैंने सिर्फ एक टाइटल अपने नाम किया है और यह बहुत बड़ी बात थी। वो फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग टाइटल था। मैं उसके लिए काफी आभारी था लेकिन मैं एक और टाइटल जीतना चाहता हूँ।"
एलेक्स राइली ने WWE में अपना आखिरी मैच 11 मई 2016 को NXT के एक एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में उनका सामना शिंस्के नाकामुरा से हुआ था और तीन मिनट के अंदर ही इस सुपरस्टार को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE में आकर एलेक्स राइली अपने लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं
एलेक्स राइली रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विवादों का हिस्सा रहे हैं। वो और जॉन सीना बैकस्टेज साथ काम करना पसंद नहीं करते थे। 2020 में एलेक्स ने बताया था कि उनके निजी जीवन में आई कुछ दिक्कतें उनके एक रेसलर के तौर पर करियर को खराब कर रही थी। अब वो वापसी करने की उम्मीद जताते हुए फैंस के सामने अपने संघर्षों का बयान करने की इच्छा रख रहे हैं। उन्होंने कहा,
"मैं वापस आना चाहता हूँ और मनोरंजन करना चाहता हूँ। मैं उन्हें एक कहानी बताना चाहता हूँ। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मैं कौन हूँ और मेरे संघर्ष कैसा रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि कैसे मैंने उन चीज़ों को मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे पलों में बदला। मैं इस चीज़ को सभी के सामने दुनियाभर में फैले टेलीविजन और पूरी दुनिया के एरीना में शेयर करना चाहता हूँ।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।