Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और शेमस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसी बीच कार्ली परेज़ (Karlee Perez) ने रोमन रेंस और शेमस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि दोनों ही स्टार्स के मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा था। कार्ली परेज़ ने 2009 से 2012 तक Florida Championship Wrestling (FCW) और NXT में वर्क किया था। इस दौरान रोमन रेंस और शेमस जैसे स्टार्स भी उनके साथ थे, जिन्होंने मेन रोस्टर पर बहुत सफलता हासिल की थी। कार्ली परेज़ ने हाल ही में The Hannibal TV को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और शेमस को लेकर बात की। साथ ही उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "रोमन रेंस हमेशा से ही अच्छे थे। उनके साथ काम करने में मजा आता था। हम साथ में ही FCW में आए थे। वो काफी ज्यादा सॉलिड थे। उनका लुक बहुत अच्छा था और मुझे पता था कि वो कंपनी में कई बड़ी चीजें करेंगे और वो कर भी रहे हैं। शेमस बहुत ज्यादा टैलेंटेड थे और अभी भी मुझसे जुड़े हुए हैं। वो भी शानदार थे। उनके जैसा कोई भी नहीं है। उस समय वहां पर कई सॉलिड स्टार्स का क्रू था।"अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को लेकर Karlee Perez ने कही बड़ी बातउन्होंने इस इंटरव्यू में कहा कि रोमन रेंस को वो डेवलपमेंटल डे से ही जानती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि रेंस को सिर्फ एक रेसलर के रूप में ही तैयार नहीं किया जा रहा है, बल्कि टॉप स्टार के तौर पर देखा जा रहा था। उन्होंने कहा, "हाँ, आप बता सकते हैं, वो (मैनेजमेंट) किसे चुनते हैं। वो किसे चाहते हैं और वो उन्हें क्यों चुनते हैं। आप बस देख सकते हैं और आपको पता चलता है।"उन्होंने बताया कि WWE में बैकस्टेज ड्रामा की वजह से ही उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया था।iBeast@ibeastIessAll these title changes across wrestling, all these stories being completed, apart from ONE. All who have stepped up, have failed to finish their story. A champion that has remained the same for nearly 3 years, it's so fitting. Roman Reigns. The Final Boss.1943190All these title changes across wrestling, all these stories being completed, apart from ONE. All who have stepped up, have failed to finish their story. A champion that has remained the same for nearly 3 years, it's so fitting. Roman Reigns. The Final Boss. https://t.co/sOFPbU7KVLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।