WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को लेकर अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) ने शानदार संदेश इस बार भेजा। जॉन सीना ने ट्विटर पर रेसलिंग फैंस को धन्यवाद कहा था और इसके बाद ही रियो ने अपना बयान ट्विटर के जरिए दिया। WWE में जॉन सीना और रियो की राइवलरी बहुत ही खास रही थी और दोनों ने साथ में बहुत काम किया था। रियो ने जॉन सीना को 'eternal rival' कहा और उनकी जमकर तारीफ की। WWE में अब इस साल शायद जॉन सीना नजर नहीं आएंगेरियो इस बात से खुश नजर आए कि जॉन सीना अभी भी रेसलिंग को टाइम दे रहे हैं। इस ट्वीट का अंत भी रियो ने शानदार अंदाज में किया। रियो ने कहा कि मैं जॉन सीना को सैल्यूट करता हूं। Mi eterno rival, @JohnCena , se despidió hoy de la afición de la lucha libre para dedicarse a sus múltiples proyectos fuera de los cuadriláteros. Que bueno saber que pudo regresar en otra posición y traer más ojos a nuestra industria. I salute you John! pic.twitter.com/XbsLSySBJ5— Alberto El Patron (@PrideOfMexico) August 23, 2021रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद जॉन सीना ने ट्विटर पर फेयरवेल मैसेज लिखा। जॉन सीना ने सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद कहा। सीना ने ये भी कहा कि वो जल्द वापसी करेंगे। SummerSlam में जॉन सीना इस बार 17वीं बार चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। फैंस को उम्मीद थी कि वो ये कारनामा इस बार करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शो ऑफ एयर होने के बाद लैसनर ने भी जॉन सीना के ऊपर अटैक किया। Words cannot describe how appreciative I am that the @WWEUniverse allowed me the opportunity to return and perform. Thank you staff, superstars, and most of all FANS for giving me an unforgettable summer at “home” with my “family”. The journey takes me away now but I’ll C U soon.— John Cena (@JohnCena) August 23, 2021जॉन सीना अब WWE रिंग में नजर नहीं आएंगे। जल्द ही उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। शायद ये साल वो अब बिजी रहेंगे और अगले साल रिंग में वापसी कर सकते हैं। सीना ने कहा है कि जब तक फैंस चाहेंगे तब तक वो वापसी करेंगे। सीना ने पिछले महीने MITB पीपीवी में वापसी कर सभी को चौंकाया था। इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। सीना और रेंस के बीच राइवलरी को शानदार तरह से बिल्ड किया गया था। दोनों के बीच ब्लू ब्रांड में 26 मिनट का प्रोमो सैगमेंट भी हुआ था। इस सैगमेंट की कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की। मैच भी दोनों के बीच काफी अच्छा रहा था। कई बार लगा सीना जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर रोमन रेंस ने सीना को हराकर अपनी बादशाहत जारी रखी। सीना की अब दोबारा रिंग में वापसी को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।