पूर्व WWE सुपरस्टार मारिया कैनेलिस और उनके पति माइक बैनेट के इस हफ्ते डैब्यू की बात की जा रही थी, लेकिन शायद यह दोनों WWE प्रोग्रामिंग में उम्मीद से पहले ही नज़र आ सकते हैं। Wrestling News Co की रिपोर्ट के अनुसार कैनेलिस और बैनेट को सेंट लुईस के WWE होटल में देखा गया है। कैनेलिस WWE में करियर की शुरुआत 2004 से लेकर 2010 तक रही। उसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए इंडी सीन में रैसल किया, जहां वो अपने फ्यूचर पति माइक बैनेट से मिली। बैनेट और कैनेलिस को इम्पैक्ट रैसलिंग ने 2016 में साइन किया था और वो उनके साथ मार्च 2017 तक रहे, जिसके बाद दोनों ने कंपनी को अलविदा कह दिया। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार वो इस हफ्ते WWE में लाइव इवेंट के दौरैान डैब्यू करने वाले हैं, लेकिन अब तक वो नज़र नहीं आए हैं। इन दोनों को सेंट लुईस में देखने के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि वो मनी इन द बैंक पीपीवी में डैब्यू में कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। मारिया कैनेलिस और माइक बैनेट बहुत से तरिकों से मनी इन द बैंक पीपीवी में डैब्यू कर सकते हैं। एक फैक्टर विमेंस मनी इन द बैंक मैच भी हो सकता है। WWE ने विमेंस मनी इन द बैंक मैच के लिए 6 स्टार्स के नाम को एडवर्टाइज किया है, लेकिन अब तक सिर्फ 5 नामों का ही एलान किया है। कई फैंस को लग रहा है कि वो आखिरी नाम पीपीवी के दिन ही बताया जाएगा। मारिया को उस मैच में निश्चित ही शामिल किया जा सकता हैं। हालांकि अगर वो पीपीवी में नज़र नहीं आते, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और वो कैसे डैब्यू करेंगे।