@BigStevieCool95 नाम से एक फैन का ट्विटर अकाउंट है जिसने टैक्सारकाना के लाइव इवेंट में शिरकत की थी। उस वक्त जेवियर वूड्स कुछ ठीक नहीं लग रहे थे।जबकि द न्यू का मैच ब्रीजांगो और स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द उसोज के खिलाफ था जिसमें जेवियर वूड्स नहीं दिखे। जेवियर वूड्स ने अपने न्यू डे के साथी सुपरस्टार्स कोफी किंग्सटन और बिग ई के साथ ब्लू ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप को द उसोज के खिलफ समरस्लैम में गंवा दिया था। न्यू डे ने जीत के बाद काफी कम समय में स्मैकडाउन की इस चैंपियनशिप को गंवा दिया है,जबकि इस टीम ने रॉ की दो बार टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। वहीं रॉ की टैग टीम टाइटल को अपने पास सबसे ज्यादा दिनों तक रखने का रिकॉर्ड भी बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सामने आ रहा है कि वूड्स को मैच के दौरान ही घुटने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद रेफरी ने उन्हें देखा जबकि फैंडांगो ने तुंरत ही X सिग्नल बैकस्टेज ऑफिशियल्स को दे दिया। X सिग्नल काफी गंभीर चोट के लिए दिया जाता है। बताया जा रहा है कि वूड्स को डीडीटी के दौरान चोट आई थी। हालांकि जैसे ही जेवियर को चोट आई वैसे ही X सिग्नल को दिया और पूर्व टैग टीम चैंपियन मैच से बाहर चले गए। खैर, अभी तक जेवियर पर कोई न्यूज सामने नहीं आई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है लेकिन कुछ वक्त के लिए उन्हें बाहर रहना होगा साथ ही कोफी और बिग ई का जलवा फैंस को देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रहा है कि जल्द ही जेवियर वूड्स पर अपडेट सामने आए।