Pancakes and Powerslams podcast पर इंटरव्यू के दौरान पूर्व TNA सुपरस्टार वैस ब्रिस्को ने द शील्ड पर उनकी गिमिक को एसेज़ एंड एट्स से चुराने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि किस वजह से एसेज़ एंड एट्स टीम का अजीबोगरीब तरीके से अंत हुआ। ब्रिस्को ने बताया कि एसेज़ एंड एट्स स्टोरीलाइन का अंत एकदम से होने की पीछे कारण था कि जो लोग इस स्टोरीलाइन को लिख रहे थे, TNA ने उन राइटर्स को कंपनी से निकाल दिया था। कंपनी ने जिन नए राइटरों को साइन किया था, वो पुराने राइटरों के काम को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इस वजह से अचानक एसेज़ एंड एट्स को मैनेजमेंट ने हटा दिया। ब्रिस्को ने द शील्ड पर एसेज़ एंड एट्स की गिमिक को चुराने का आरोप लगाते हुए कहा, "हम सब लोग जो उस टीम में थे, साथ आते जाते और साथ ही काम किया करते थे। हम अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा गंभीर थे और उसे कामयाब बनाना चाहते थे। हम अपने काम को किसी बच्चे की तरह से ट्रीट कर रहे थे।" "अगर आप चीजों को देखेंगे तो द शील्ड को हमारी वजह से ही लाया गया। द शील्ड जो भी करती है, उसकी शुरुआत हम कई साल पहले ही कर चुके थे। हम लोग भी मास्क लगाकर आते थे, वो लोग भी यही करते हैं। वैस ब्रिस्को फिलहाल कई सारे इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस के लिए काम करते हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वो द शील्ड की आलोचना करचुके हैं। ब्रिस्को द्वारा कही गई इस बात पर WWE की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है, उम्मीद की जा सकती है कि उनकी तरफ से कोई बयान आएगा भी नहीं। आपको बता दें कि वैस ब्रिस्को WWE की डेवलपमेंटल ब्रैंड FCW के साथ काम कर चुके हैं। कंपनी के साथ कुछ साल बिताने पर उन्होंने 2011 में रिलीज़ कर दिया गया। ब्रिस्को के पिता और प्रो रैसलिंग लैजेंड जैराल्ड ब्रिस्को WWE के बैकस्टेज अधिकारी भी रह चुके हैं।