WWE में वापसी करने से पहले बाहर खूब कामयाबी हासिल करना चाहती हूं: रोज़ा मेंडेस

विमेंस प्रो रैसलिंग वीकली शो पर एक विशेष उपस्थिति में पूर्व WWE सुपरस्टार रोजा मेंडेस ने प्रमोशन में वापसी करने के अपने इरादों पर बातें की। रोजा मेंडेस, जिन्होंने अपने बच्चे के जन्म के बाद फरवरी 2017 में अपनी रिटायरमेन्ट की घोषणा की थी। जब उन्होंने WWE के डीवाज़ सर्च टूर्नामेंट में भाग लिया था, तो वह लाइमलाइट में आ गई थीं। मेंडेस अपने करियर के दौरान कई स्टोरीलाइन्स का हिस्सा भी रहीं और उनमें से सबसे मशहूर बैथ फीनिक्स वाली स्टोरीलाइन थी, जिनके लिए रोजा ने ऑन-स्क्रीन इंटर्न के रूप में काम किया था। पूर्व OVW विमेंस चैंपियन ने अपनी पहचान एपिको और प्रिमो के ऑन-स्क्रीन मैनेजर बनने के बाद बनाई थी। दिलचस्प बात यह है कि 38-साल की रैसलर ने पिछले महीने मैरीलैंड में इंडिपेंडेंट रैसलिंग इवेंट के दौरान अपनी वापसी की थी। WWE में लौटने के बारे में बोलते हुए मेंडेस ने जोर देकर कहा कि प्रोफेशनल रैसलिंग में लौटने से पहले इंडी सीन (इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस) पर हावी होना चाहती हैं। "मुझे लगता है कि यह मेरा बिजनेस प्लान है। मैं इंडिपेंडेंट्स सर्किट्स पर राज करना चाहती हूं। मुझे इंडिपेंडेंट्स सर्किट्स पर हावी होना है और 30-40 मिनट्स के शानदार मैच देने हैं और लोगो को यह दिखाना है कि मैं कितनी अच्छी वर्कर और परफॉर्मर हूं।" उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं खुद के बारे में कह पाउंगी मैं WWE से बात करने जाउंगी। वो मुझसे पहले बात कर सकते हैं लेकिन मैं वास्तव में WWE के दरवाजे खटखटाने से पहले इंडिपेंडेंट सर्किट्स के अपनी पहचान बनाना चाहती हूं।" पूर्व डीवा ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी के लिए एक इंस्पिरेशनल फिगर बनना चाहती हैं और एक माँ होने के बावजूद अपने प्रोफेशनल रैसलिंग करियर को बैलेंस करना चाहती हैं। मेंडेस अब इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करेंगी जिसके बाद ही वो WWE में आ सकती हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो अपनी वापसी के बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल होना चाहेंगी। लेखक- चंद्रा मौले दास अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications