Bellator MMA के मैट मिट्रिओन पैट मैकेफी शो पर नजर आए। शो के दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए ललकारा और उनके बारे में भला बुरा कहा। पूर्व UFC हैवीवेट फाइटर ने कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर को मार-मारकर उनका बहुत बुरा हाल कर दूंगा। इस बात में जरा सी भी आशंका नहीं है। लैसनर कभी भी मुझसे फाइट नहीं करेंगे। मैट ने आगे बोलते हुए कहा, "लैसनर जोन जोंस के साथ इसलिए फाइट कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो जोंस को हरा सकते हैं। मैं ब्रॉक लैसनर को लड़ने के लिए काफी लंबे समय से ललकार रहा हूं। अगर लोगों को लगता है कि लैसनर अच्छे एथलीट हैं, तो ये उनकी गलतफहमी है। लैसनर एथलीट नहीं हैं, बस उनकी कद काठी बड़ी है।" पिछले काफी समय में लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही ऑक्टागन में फाइट करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में ब्रॉक लैसनर को कई फाइटरों ने MMA फाइट के लिए ललकारा है, जिसमें जोन जोंस का नाम भी शामिल है। UFC 214 में लाइट हैवीवेट चैंपियन डैनियल कॉर्मियर को ढेर करने के बाद जोन जोंस ने इंटरव्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उन्हें अपने से 40 पाउंड कम के फाइटर से पिटाई खाने का मज़ा चखना है, तो वो ऑक्टागन में आ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर ने भी उनकी इस बात का जवाब दिया था। WWE और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया 34 तक का कॉन्ट्रैक्ट है। आखिरी बार लैसनर ऑक्टागन में पिछले साल नजर आए थे, जहां उन्होंने मार्क हंट को हराया था।