WWE ने पिछले महीने 31 जुलाई को ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रिलीज कर दिया था। बजट में कमी के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया और इससे कोई भी खुश नजर नहीं था। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इम्पैक्ट रेसलिंग और AEW दोनों ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को साइन करने की इच्छा जताई है। बैकस्टेज खबरों के अनुसार AEW में जल्द ही ब्रे वायट नजर आ सकते हैं।
WWE ने बजट में कमी के कारण दिग्गज ब्रे वायट को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया
पिछले दो साल में जिन सुपरस्टार्स को भी रिलीज किया गया वो AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में गए। AEW ने सुपरस्टार्स को काफी अच्छा पैसा दिया। कुछ WWE सुपरस्टार्स ने तो कंपनी से खुद रिलीज की मांग की थी। ब्रे वायट के रिलीज होने पर फैंस काफी गुस्सा हुए थे। कई दिग्गजों ने विंस मैकमैहन पर आरोप लगाए थे। यहां तक की Raw में अभी भी ब्रे वायट के नाम के चैंट्स फैंस लगाते हैं।
रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने ब्रे वायट को लेकर अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही। रिपोर्ट में कहा गया कि AEW या फिर इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रे वायट का जाना लगभग तय है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि AEW में ब्रे वायट नजर आएंगे। टोनी खान को पता है कि ब्रे वायट कितने बड़े सुपरस्टार हैं। AEW को ब्रे वायट के आने से काफी फायदा होगा।
WWE ने ब्रे वायट को रिलीज करने का ऑफिशियल कारण बजट में कमी बताया था। हालांकि ये बात बिल्कुल भी सच नहीं लगती क्योंकि WWE को इस बार बहुत फायदा हुआ है। अगस्त में WWE में ब्रे वायट की वापसी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ब्रे वायट ने अभी तक अपने फ्यूचर को लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी नहीं दी। आने वाले समय में इस बारे में जरूर फैंस को पता चल जाएगा।
ब्रे वायट ने WWE में पिछले दो सालों में जबरदस्त काम किया। द फीन्ड कैरेक्टर से उन्हें बहुत सफलता मिली। पिछले साल के अंत से ब्रे वायट का पुश बंद कर दिया गया था। इस साल भी वो ज्यादातर रिंग से बाहर ही रहे थे। रैंडी ऑर्टन के साथ काफी लंबी राइवलरी उनकी रही।