Austin Theory: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का मुकाबला दिग्गज ऐज (Edge) के साथ हुआ। ये मुकाबला गजब का रहा। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स लगाए। हालांकि अंत में ऐज को हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर (Finn Balor) ने इस मैच में दखलअंंदाजी कर दी थी। उनकी वजह से ऐज का चैंपियन बनने का सपना टूट गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Austin Theory retained the #USTitle against Edge after Finn Balor caused a distraction.#WWE325On #WWERaw, Austin Theory retained the #USTitle against Edge after Finn Balor caused a distraction.#WWE https://t.co/xwQxbNu5DyElimination Chamber में कुछ दिन पहले ऐज और बेथ फीनिक्स का मुकाबला बैलर और रिया रिप्ली के साथ हुआ था। ऐज और फीनिक्स ने जीत हासिल की थी। वहीं थ्योरी ने पांच अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियशिप रिटेन की थी। खैर शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज की बात कही थी। उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐज ने उनके इस ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। रेड ब्रांंड के मेन इवेंट में दोनों के बीच मैच भी तय कर दिया गया। शो में बैकस्टेज थ्योरी ने टाइटल को रिटेन करने की बात भी कही थी। ऐज और थ्योरी ने फैंस को अच्छा मैच दिया। पूरे शो का ये सबसे अच्छा मुकाबला रहा। थ्योरी ने ऐज को जबरदस्त टक्कर दी। ऐज ने भी अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। WWE दिग्गज ऐज को मिली करारी हारमैच का अंत भी मजेदार रहा। ऐज अपना फिनिशिंग मूव स्पीयर थ्योरी को मारने वाले थे लेकिन फिन बैलर आ गए। बैलर ने ऐज के ऊपर इसके बाद हमला भी कर दिया था। इसका फायदा थ्योरी ने उठाया और ATL लगाकर चैंपियनशिप रिटेन कर ली। बैलर ने इसके बाद भी ऐज के ऊपर हमला जारी रखा। उन्होंने लगातार तीन बार कू डी ग्रा ऐज को लगाया। ऐज की हालत खराब हो गई थी। WrestleMania 39 में फिन बैलर और ऐज के बीच मुकाबला हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच Hell in a Cell मैच हो सकता है। वैसे अब इस बात के पूरे संकेत मिल गए है।WWE@WWE#USTitle Open Challenge a SUCCESS for @_Theory1!#AndStill1336197#USTitle Open Challenge a SUCCESS for @_Theory1!#AndStill https://t.co/bhZ5ItroFYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।