Kevin Owens: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड धमाकेदार रह सकता है। इस इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) की वापसी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट तक लगातार WWE टीवी का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे।WWE SmackDown में केविन ओवेंस की होगी वापसीकेविन ओवेंस काफी समय से एक्शन में नज़र नहीं आए हैं और वो Crown Jewel 2022 इवेंट में भी मौजूद नहीं थे। पहले बताया गया था कि Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में वो हिस्सा लेने वाले हैं लेकिन बाद में उनके चोटिल होने की खबर सामने आई थी। आपको बता दें कि 30 सितंबर को SmackDown के एपिसोड में केविन आखिरी बार दिखाई दिए थे।चोट की रिपोर्ट के कारण लग रहा था कि केविन कुछ समय तक एक्शन से बाहर रहेंगे। हालांकि, उनके फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। PWInsider की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, SmackDown के अगले एपिसोड में केविन ओवेंस की वापसी होने वाली है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,"हमने कुछ दिनों पहले बताया था कि केविन ओवेंस के घुटने में लाइव इवेंट के दौरान आई दिक्कतों को लेकर सवाल थे। हमें अभी बताया गया है कि केविन ओवेंस SmackDown के एपिसोड की टेपिंग्स में मौजूद रहेंगे और वो 26 नवंबर को होने वाले Survivor Series WarGames तक सभी टेपिंग्स में नज़र आएंगे।"WrestlePurists@WrestlePuristsKevin Owens is currently slated to be at this Friday's Smackdown taping and all of the TV tapings leading into Survivor Series.- PWInsider848101अभी केविन ओवेंस की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि, अगर वो लड़ने के लिए क्लियर हैं, तो फिर उन्हें Survivor Series WarGames इवेंट में देखना शानदार रहेगा। आपको बता दें कि द ब्लडलाइन के साथ केविन ओवेंस की दुश्मनी टीज़ हुई थी लेकिन इसके बाद वो SmackDown से दूर हो गए।देखकर लग रहा है कि द ब्लडलाइन के 5 मेंबर्स का सामना WarGames मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर से होगा। हालांकि, बेबीफेस सुपरस्टार्स को रोमन रेंस की टीम के खिलाफ लड़ने के लिए एक और सुपरस्टार की जरूरत होगी। इसकी कमी केविन ओवेंस पूरी कर सकते हैं। वो रोमन रेंस के पुराने दुश्मन रहे हैं। वो रोमन रेंस के खिलाफ जाकर दिग्गजों का साथ दे सकते हैं।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseThis will be Sami Zayn's reaction when Kevin Owens joins the babyface team for WarGames.1513106This will be Sami Zayn's reaction when Kevin Owens joins the babyface team for WarGames. https://t.co/RjPLD8m5vFWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।